Breaking News

टीम इंडिया को प्रैक्टिस के बाद परोसा गया ठंडा खाना, अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से किया मना

  • टीम इंडिया को प्रैक्टिस के बाद परोसा गया ठंडा खाना

  • भारतीय खिलाड़ी ने खाने को भेजा वापिस

  • अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से किया मना

खेल डेस्क: नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे सुपर-12 मैच में खेलना है। यह मैच 27 अक्तूबर को खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम इंडिया सिडनी में टूर्नामेंट के आयोजकों से नाराज हैं। दरअसल, टीम इंडिया को प्रैक्टिस के बाद ठंडा खाना परोसा गया, जिस पर भारतीय खिलाड़ी भड़क गए और खाने को वापिस भेज दिया। वहीं, होटल से 42 किलोमीटर दूर  निर्धारित अभ्यास सत्र के वेन्यू में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शामिल होने में मना कर दिया है।

T20: टीम इंडिया को खाने में केवल सैंडविच, 42 किमी दूर प्रैक्टिस, सिडनी मैच  से पहले बवाल - Indian cricket team unhappy with food and practice venue in  Sydney ntc - AajTak

भारतीय टीम को नहीं मिल रहा था अच्छा खाना: BCCI सूत्र
BCCI के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम को जो खाना दिया गया था, वह अच्छा नहीं था। वहां केवल सेंडविच दिए जा रहे थे। अभ्यास सत्र के बाद दिए गया यह खाना ठंडा भी था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस बारे में बता दिया गया है।’ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ के खाने की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ही कर रहा है। हालांकि द्विपक्षीय सीरीज में मेजबान देश का क्रिकेट बोर्ड पर खान-पान की जिम्मेदारी होती है।

T-20 WC 2022: होटल से 42 किमी दूर मिला ग्राउंड, रोहित एंड कंपनी ने प्रैक्टिस  से किया इनकार - team india did not do practice sessions as it was offered a  practice

अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रही है टीम इंडिया: BCCI सूत्र
BCCI सूत्र ने यह भी बताया कि टीम इंडिया अब अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले रही है। सूत्र ने बताया, ‘सिडनी के बाहरी इलाके में स्थित ब्लैकटाउन में टीम इंडिया का प्रैक्टिस वेन्यू निर्धारित किया गया है। खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे हैं, वहां से यहां तक पहुंचने में 42 किलोमीटर दूर था। ऐसे में खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।’

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से भेदभाव! ठंडा भोजन दिया और 42 किलोमीटर दूर रखा  प्रैक्टिस वेन्यू, Team india given cold food training venue 42 kilometer  away in Australia t20 worrld cup

टीम इंडिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से
भारतीय टीम का अगला मैच 27 अक्टूबर को है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यहां टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी। नीदरलैंड्स को अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …