तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा गिरफ्तार
पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने का आरोप
लोगों ने हैदराबाद में देर रात कई जगह विरोध प्रदर्शन
नेशनल डेस्क: तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने का आरोप है। दरअसल तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा के द्वारा दिए विवादित के बाद हैदराबाद में देर रात कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद टी राजा के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया था।
लोगों ने बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन
डीसीपी पी साई चैतन्य ने बताया, बड़ी संख्या में लोगों ने बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था। लोगों का कहना था कि भाजपा विधायक ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
Thousands of Muslims in Hyderabad protested in front of several police stations last night after the blasphemous comment of BJP MLA T Raja Singh. The BJP legislator emulated & uttered the words of #NupurSharma. He also passed several other objectionable utterances. pic.twitter.com/JnRGCwQEii
— Naseer Giyas (@NaseerGiyas) August 23, 2022
राजा के खिलाफ FIR दर्ज
हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी साई चैतन्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए विधायक राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीती रात साउथ जोन डीसीपी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था वीडियो
भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो को लेकर उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की थी। उनका यह पोस्ट वायरल हो गया और देखते ही देखते देर रात में दबीरपुरा, भवानी नगर, मिचौक, रेनबाजार में लोग पुलिस स्टेशनों में पहुंच गए ओर प्रदर्शन करने लगे।