रूस में ISIS का आत्मघाती आतंकी पकड़ा
भारत के शीर्ष नेता पर हमले की थी साजिश
ISIS Terrorist Arrested In Russia: रूस में इस्लामिक स्टेट यानि ISIS आतंकी की गिरफ्तार की गई है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। पकड़ा गया आतंकी भारत में बड़ी शख्सियत को निशाना बनाना चाहता था।
जानकारी के मुताबिक, उसकी योजना आत्मघाती हमले के जरिए भाजपा के बड़े नेताओं को भारत में मारना था। फिलहाल जो बात सामने निकलकर आ रही है उसके मुताबिक पकड़ा गया आतंकी टर्की में आईएसआईए में भर्ती हुआ था। अब जांच के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।
एफएसबी ने आंतकी को हिरासत में लिया
रूस की सरकारी जांच एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने उसे हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी की पूछताछ में उसने भारत में सत्ताधारी दल के किसी बड़े नेता पर हमले की बात कही। वह किसी मध्य एशियाई देश का नागरिक है। जो इस्लामिक स्टेट के ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग लेकर रूस लौटा था और वहीं से उसके इंडिया जाने का प्रोग्राम था।
इस्तांबुल का रहने वाला था आतंकी
रूसी एजेंसी की जांच में पता चला है कि ये एशिया के इस्तांबुल का रहने वाला था। वो रूस से कागजात बनवाकर इंडिया जाने की तैयारी में था। टेलीग्राम के जरिए वो आईएस के संपर्क में आया और फिर तुर्की में जाकर ट्रेनिंग ली थी। अब इसके निशाने पर कौन-कौन नेता था और किसी वजह से वो निशाने पर था। भारतीय खुफिया एजेंसियां इसकी जानकारी लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था देने में जुटी हुईं हैं।