Breaking News

Terrorist Attack: भारत-म्यांमार सीमा के पास असम राइफल्स पर आतंकी हमला, JCO घायल

  • चांगलांग में आतंकियों ने असम राइफल्स पर किया हमला

  • हमले में जेसीओ को लगी मामूली चोट

नेशनल डेस्क: भारत-म्यांमार सीमा के पास आज सुबह अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में ULFA-I और NSCN-KYA के संदिग्ध आतंकवादियों ने असम राइफल्स के शिविर पर हमला कर दिया। जबकि फायरिंग की दूसरी घटना नागालैंड के नोकलाक जिले में घटी।

Terrorist attack on Assam Rifles camp near Myanmar in Andhra Pradesh, one  jawan injured Andhra Pradesh में म्यांमार के पास आसाम रायफल्स के शिविर पर  आतंकी हमला, एक जवान घायल

सरकार ने अपने एक बयान में बताया कि आतंकियों ने मंगलवार सुबह तिरप चांगलांग इलाके में भारत-म्यांमार बॉर्डर पार से असम राइफल्स के सैनिकों पर फायरिंग की। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की माने तो इस हमले में एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोट आई है। इसके अलावा किसी भी जवान के चोट लगने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं, दूसरी तरफ असम राइफल्स के जवान आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी निगरानी के मद्देनजर गश्त बढ़ा रहे हैं।

असम राइफल्स के जवानों पर उग्रवादियों का हमला, 2 शहीद, 8 घायल | Two Assam  Rifles Jawan killed in militant attack - Hindi Oneindia

सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च अभियान शुरू
सुरक्षाबलों ने इन हमलों को अंजाम देने वाले उग्रवादियों का पता लगाने के लिए भारत-म्यांमार सीमा के पास एक बड़ा अभियान शुरू किया है। मालूम हो कि पंगसौ दर्रा अरुणाचल प्रदेश के सबसे दूरस्थ इलाकों में से एक है. पूर्वोत्तर के ज्यादातर विद्रोही समूहों के कैंप म्यांमार के जंगलों में स्थापित होते है।

घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं: वरिष्ठ अधिकारी
नागालैंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी संदीप तमगडगे ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। बता दें कि उल्फा (आई) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

पुलवामा हमले के बाद सरकार ने असम राइफल्स के जवानों को दिया ये विशेष अधिकार  | Hari Bhoomi

इस संगठन ने लोगों से आग्रह किया था कि वे सभी स्वतंत्रता दिवस से जुड़े समारोह का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। गौरतलब है कि पिछले साल इस संगठन द्वारा ऐसी कोई अपील लोगों से नहीं की गई थी और 1996 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …