आतंकियों ने की कायराना हरकत
एक होटल में किया हमला
4 लोगों की मौत की खबर
राष्ट्रपति भवन के नजदीक है होटल
इंटरनेशनल डेस्क:- सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक होटल को आतंकियों ने निशाना बनाया है। इस हमले में अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर सामने आय रही है। लेकिन इसकी संख्या में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:-China Protest:-चीन में कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग , प्रदर्शनकारियों और पुलिस की हुई झड़प
राष्ट्रपति भवन के नजदीक है होटल
जिस होटल पर हमला हुआ है ।ये होटल मध्य मोगादिशु में राष्ट्रपति महल से कुछ ही दूरी पर स्थित है।आतंकी हमले के बारे में सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद दाहिर ने बताया कि, आतंकवादी बंदूकधारी इमारत के एक कमरे के अंदर फंसे हुए हैं। सुरक्षा बल बहुत जल्द घेराबंदी खत्म करने वाले हैं। अभी तक हमने चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘हम हिल गए थे।’ उसने कहा, हम घर के अंदर हैं और गोलियों की आवाज सुन रहे हैं।’
A video of the terrorist attack in #Mogadishu, #Somalia. pic.twitter.com/gsxQf56DAv
— NEXTA (@nexta_tv) October 30, 2022
सोमालिया के मंत्री घायल हुए
आपको बता दें, विला रोज होटल आवास सरकारी अधिकारियों के लिए जाना जाता है। वहां के पर्यावरण मंत्री एडम अव हिरसी ने ट्वीट किया कि होटल में ‘मेरे निवास पर टारगेटेड आतंकवादी विस्फोट’ किया गया। लेकिन वो सुरक्षित हैं। आतंकी हमले में सोमालिया के आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अहमद कथित तौर पर घायल हुए थे।
अगस्त में भी एक अन्य होटल पर किया था हमला
स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद आब्दी ने बताया कि, सरकारी अधिकारियों को खिड़कियों के जरिए बाहर निकाला गया। बता दें, इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने इस क्षेत्र को 15 वर्षों से अधिक समय से आतंक फैलाया हुआ है। इस साल अगस्त महीने में भी समूह ने एक अन्य फेमस होटल पर हमला किया था, जिसमें 20 लोग मारे गए। राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने उस समय समूह के खिलाफ “संपूर्ण युद्ध” का संकल्प लिया था।
ये भी पढ़े:-भानुप्रतापपुर उपचुनाव:- बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर लटकी तलवार, गिरफ्तार करने के लिए एक्टिव हुई पुलिस
अक्टूबर में गई दी 100 लोगों की जान
इसी तरह, अक्टूबर में शहर के एक व्यस्त जंक्शन के निकट दोहरे कार बम विस्फोटों में कम से कम 100 लोग मारे गए थे। सोमालिया के राष्ट्रपति ने बाद में अल-शबाब से गांवों और कस्बों को वापस लेने के लिए सोमाली सेना और सरकार समर्थित कबीले मिलिशिया को संगठित किया। इस्लामवादी समूह देश के बड़े हिस्से को नियंत्रित करता है और इसका उद्देश्य सरकार को गिराना और इस्लामी कानून की सख्त व्याख्या के आधार पर शासन स्थापित करना है।