Breaking News

कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम,जवानों ने एक आतंकी को किया ढेर

  • सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया

  • जम्मू और कश्मीर में लगातार बढ़ती जा रही घुसपैठ की घटनाएं

  • कश्मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर भी कर दिया है।जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा में सीमापार से कुछ आतंकियों के घुसपैठ करने की सूचना मिली थी। जिसके चलते भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पूरे इलाके को घेर लिए और आंतकी से आत्मसमर्पण करने की मांग की। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय जवानों ने करारा जवाब दे एक आतंकी को मार गिराया।

                                        फाइल फोटो

बताया जा रहा है कि सीमा पार से आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में था, तभी सुरक्षाबलों को इसकी भनकर लग गई। इसके बाद ऑपरेशन चलाया गया और घुसपैठ की कोशिश कर रहे की कोशिश करे आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। मारे गये घुसपैठिये की अभी पहचान नहीं हो पायी है। फिलहाल आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “पिछली रात के दौरान, कुपवाड़ा पुलिस द्वारा प्राप्त एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फॉरवर्ड एरिया में घुसपैठ करने वाले एक समूह को रोका। संयुक्त टीम ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है । खोज अब भी जारी है, बाकी जानकारी आगे मिलेगी।”

                                  Jammu Kashmir Encounter

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कुपवाड़ा पुलिस द्वारा मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान अब भी जारी है और आतंकवादियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षाबलों ने आंतरिक इलाकों में आतंकवादी विरोधी अभियान में काफी तेजी ला दी है, जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है।

                                Jammu and Kashmir

इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया था।बीते साल 17 नवंबर को देर रात करीब 11 बजे आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।सीमा में घुसते ही भारतीय सेना ने सरेंडर करने की चेतावनी दी थी, लेकिन सरेंडर की बजाय वो वापस भागने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया।उसके पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया था।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …