Breaking News

लश्कर-ए-तैयबा का सहायक आतंकवादी गिरफ्तार,हेरोइन,लश्कर के लेटर पैड आदि बरामद

  • लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहायक गिरफ्तार

  • यूएपीए व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज 

  • 450 ग्राम हेरोइन, लश्कर के लेटर पैड, मैट्रिक्स शीट आदि बरामद 

(नेशनल डेस्क) लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहायक को श्रीनगर में 9 लाख 95 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने जानकारी दी कि फरहान फारूज नाम के आरोपी को मंगलवार को नाका चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.

एक बयान में, पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “एक विशेष रूप से बनाए गए नाका के दौरान, एक पुलिस पार्टी ने प्रताप पार्क के पास रीगल चौक पर वाहनों की तलाशी ले रहे थे, एक मोटर साइकिल सवार बजाज पल्सर को रोका, उक्त मोटर साइकिल चालक की जाँच करने पर, बैग में मोटरसाइकिल सवार, एक छोटा पार्सल जिसमें कुछ हेरोइन जैसा पदार्थ था, नौ लाख पंचानवे हजार रुपये की भारतीय मुद्रा, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के लेटर पैड की तीन प्रतियां और कोड कुंजियों (मैट्रिक्स शीट) की चार प्रतियां थीं। बैग से बरामद। उनकी व्यक्तिगत तलाशी पर एक मोबाइल फोन (आई-फोन 11) और तीन आईडी कार्ड भी बरामद किए गए।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, “लश्कर के एक आतंकी सहयोगी फरजान फारूज, पुत्र फारूज मीर, निवासी पंपोर को एक नाके पर गिरफ्तार किया गया. 9,95,000 रुपये मूल्य की आतंक की आय, 450 ग्राम हेरोइन, लश्कर के लेटर पैड, मैट्रिक्स शीट और बाइक आदि बरामद किया गया. कोठीबाग थाने में यूएपीए व एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.”

“पूछताछ करने पर उसकी पहचान फ़रज़ान फ़ारूज़ पुत्र फ़ारूज़ अहमद मीर निवासी फ़्रेस्टबल पंपोर, पुलवामा के रूप में हुई। हालांकि, वह उपरोक्त वस्तुओं के कब्जे के संबंध में कोई कानूनी औचित्य पेश करने में विफल रहा।इस आतंकी सहयोगी से की गई बरामदगी बड़ी साजिश का संकेत देती है जिसमें लश्कर ड्रग्स को आगे बढ़ा रहा है, जिसकी आय का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए किया जाता है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …