Breaking News

श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्ध

  • श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला

  •  हिरासत में लिए गए कुछ संदिग्ध

  • गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं

(नेशनल डेस्क) जम्मू कश्मीर में रविवार को देर शाम को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका जिसमें एक नागरिक घायल हो गया. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया है. यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है, जब आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं.

ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे गिरकर फट गया। पुलिस के अनुसार, हमले में एजाज अहमद देवा निवासी संगम शोपियां को छर्रे लगे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से देर रात उन्हें घर भेज दिया गया। इधर, ग्रेनेड हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सीरआरपीएफ और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया। इस मामले में एक दर्जन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है. अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में एक दिन में लगातार तीन धमाके हुए. पुलिस की ओर से बताया गया कि जम्मू के बाहरी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक दो विस्फोट हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. इसके अलावा बजलता में ट्रक के यूरिया टैंक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.

आपको बता दें कि भारतीय सेना के जवानों ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चलाया है. ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अबतक कई आतंकी मारे गए हैं. अब आतंकियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर से बाहर के लोगों को हमला किया, लेकिन इंडिया आर्मी के जवान आतंकियों की नापाक साजिशों को नाकाम कर दे रहे हैं.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …