Breaking News

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव तारीख की हुई घोषणा, 17 अक्टूबर को होगा चुनाव

  • कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव तारीख की हुई घोषणा

  • 17 अक्टूबर को होगा चुनाव

  • 19 अक्टूबर को आएंगे रिजल्ट

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की फाइनल तारीख सामने आ गई है। कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में चुनाव के पूरे शेड्यूल पर मुहर लगाया गया है। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और 19 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर है, वहीं 30 सितंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा, CWC की मीटिंग में फैसला -  Election for Congress President post to be held on 17th October. Counting  will be done on 19th October

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि अगर केवल एक ही उम्मीदवार होगा, तो परिणाम की घोषणा नामांकन वापसी की तारीख पर ही कर दी जाएगी।

बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को फिर से पार्टी की बागडोर अपने हाथ में लेनी पड़ी। तब से वो ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई हैं। इतने सालों में कई बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा हुई लेकिन कभी भी ये परवान नहीं चढ़ सकी।

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टला, 28 अगस्त को होगा अंतिम फैसला - congress  president election likely to be delayed final decision on 28 august ntc -  AajTak

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक
रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे कांग्रेस कार्य समिति की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने की। सोनिया गांधी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अभी विदेश गई हुई हैं, उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं। तीनों वहीं से मीटिंग से जुड़े। बैठक में अधिकतर नेताओं ने वायनाड सांसद राहुल गांधी से पार्टी की कमान फिर से संभालने की गुजारिश की।

Congress President election date October 17 Check Full schedule | Congress  President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव तारीख की हुई घोषणा, ये है  पूरा शेड्यूल | News Track in Hindi

इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री और जी23 के हिस्सा रहे आनंद शर्मा, एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और मधुसूदन मिस्त्री समेत कांग्रेस कार्य समिति के अन्य मेंबर शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति कांग्रेस की सर्वोच्च बॉडी है, जो सारे अहम फैसले लेती है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …