Breaking News

CDS बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियों का हरिद्वार में किया विसर्जन, दोनों बेटियां हुईं भावुक

  • जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां हरिद्वार में गंगा में की विसर्जित
  • रावत की दोनों बेटियों ने अपने माता-पिता की अस्थियों का विसर्जन किया
  • सेना के बैंड की धुन के साथ बिपिन  रावत को दी गई थी  17 तोपों की सलामी

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मारे गए CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर दी गईं।

 

 

रावत की दोनों बेटियों ने अपने माता-पिता की अस्थियों का विसर्जन किया। जनरल रावत और मधुलिका रावत की बेटियों- कृतिका और तारिणी ने आज सुबह दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां इकट्ठी कीं. जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियों ने शुक्रवार को अपने माता-पिता का नम आंखों से अंतिम संस्कार किया था।

 

 

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर शमशान घाट पर शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया था। रावत की बेटियों ने अपने माता-पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी थी।

 

संस्कृत में मंत्रोच्चार के बीच जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया। निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक सेना के बैंड की धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी भी दी गई। उनकी दोनों बेटियों-तारिणी और कृतिका ने अंतिम संस्कार से संबंधित सभी अनुष्ठान संपन्न किए थे।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …