दिल्ली: एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के वतन लौटने के बाद इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार शाम विंग कमांडर अभिनंदन से रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मुलाकात की और उनकी सेहत की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान रक्षामंत्री ने विंग कमांडर की सेहत से जुड़ी जानकारी भी ली। इस दौरान उनके साथ वायुसेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
रक्षामंत्री ने ट्वीट के जरिए की सराहना
गौरतलब है कि अभिनंदन के भारत लौटने के बाद रक्षामंत्री ने ट्वीट कर लिखा था, “अभिनंदन वर्तमान आप पर गर्व है। पूरा देश आपकी बहादुरी और कृतज्ञता की सराहना करता है। आपने मुश्किल वक्त में अपने को शांत बनाए रखा. हमारे युवाओं के लिए आप प्रेरणा हैं। वन्दे मातरम”
बता दें भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था। उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।