Breaking News

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर अतिक्रमण की कार्रवाई, प्रशासन ने अवैध निर्माणों को किया गया जमींदोज

  • सपा कार्यालय के बाहर चला बुलडोजर

  • झंडा, पोस्टर-बैनर की दुकानों पर एक्शन

  • लंबे समय से बाहर चल रही थी दुकानें

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया जा रहा है। इसी क्रम में आज लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय के सामने स्थित झंडे-बैनर के अवैध दुकानों पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बुलडोजर एक्शन के दौरान नगर निगम की टीम के साथ-साथ पुलिस की भी मौजूद रही। सपा दफ्तर के पास झंडे-बैनर और टोपी-स्टिकर की इन दुकानों पर हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर नगर निगम आयुक्त राजेश सिंह का कहना है कि पिछले 4 महीने से दुकानदारों को दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया था। मगर इन लोगों ने एक न सुनी। इसके बाद जुर्माने की नोटिस भी दी गई थी, मगर फिर भी लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद आज इन अवैध कब्जों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब वरिष्ठ पत्रकारों को मिलेगी पेंशन

बता दें कि ये दुकानें बीतें तीन दशकों से भी अधिक समय से यहां पर लगती चली आ रही हैं। जिनमें पार्टी के दिग्गज नेताओं की तस्वीरें व पार्टी झंडे बेचे जाते थे। मुख्य रूप से इन दुकानों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पार्टी के संस्थापक सदस्य जनेश्वर मिश्र व पार्टी के आदर्श राम मनोहर लोहिया की तस्वीरें बिकती हुई देखी जा सकती थी। जिसे आने वाले समाजवादी पार्टी के नेता खरीदकर, अपने वरिष्ठ नेताओं को शिष्टाचार भेंट में देते थे। वहीं अब नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में भी नाराजगी देखने को मिल रहा है।

बता दें कि यूपी में इन दिनों सरकारी और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी के तहत आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे भाजपा की निकृष्ट और सियासी दुश्मनी वाली राजनीति बताया है। समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि भाजपा की निकृष्ट और राजनीतिक दुश्मनी वाली राजनीति का एक और घृणित उदाहरण सामने है। सपा कार्यालय के बाहर दशकों से झंडा बैनर पोस्टर बेचकर अपना घर परिवार रोटी चलाने वाले गरीबों के दुकान पर बुलडोजर चलाकर भाजपा सरकार ने अपनी निकृष्ट सोच का परिचय दिया है। अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक।

यह भी पढ़ें: Jharkhand: निलंबित बीजेपी नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी से क्रूरता का आरोप

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …