CM गहलोत से मिला जुनैद-नासिर का परिवार
मृतकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देगी गहलोत सरकार
सीएम ने परिजनों को सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा
राजस्थान डेस्क: राजस्थान के दो मुसलमानों को हरियाणा में अगवा कर कार में जिंदा जलाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब इसे राजनीति रंग भी ले लिया है। ऐसे में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और नामजद 5 आरोपियों में से 1 को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतकों के परिजन ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों का नाम लिया गया है।दो युवकों का अपहरण कर जिंदा जलाने के मामले में मंत्री जाहिदा खान परिजनों के साथ सीएम गहलौत से मिलने गईं। शनिवार को करीब 21 लोगों के डेलिगेशन ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, 21 सदस्य शिष्टमंडल इस मामले को लेकर जयपुर पहुंचा है। परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग की।
कैबिनेट मंत्री जाहिदा खान ने बताया इस मामले में गहलोत सरकार संवेदनशील है। हमने जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। दोनों पीड़ित परिवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के निवासी 32 वर्षीय रिंकू सैनी को पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि सैनी एक टैक्सी ड्राइवर है और एक गौ रक्षक समूह से जुड़ा हुआ है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि शेष आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाने का वादा किया.।गहलोत ने ट्वीट किया, ‘भरतपुर के घाटमी का निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय कर कार्रवाई कर रही है।’
दरअसल, राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के निवासी नसीर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था और उनके शव बृहस्पतिवार सुबह हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जुनैद का पशु तस्करी का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, जिसके बाद दोनों शव का अंतिम संस्कार किया गया।