Breaking News

संसद का बजट सत्र आज से,वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे

  • संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है

  • विपक्ष ने महंगाई-बेरोजगारी पर जताई चिंता

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र

(नेशनल डेस्क) संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी. सत्र के दौरान सरकार की नजर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट पर सुचारू रूप से चर्चा कराने पर रहेगी, वहीं विपक्षी दलों ने अदाणी समूह से जुड़ा मुद्दा, कुछ राज्यों में राज्यपालों के कामकाज, जाति आधारित गणना, महंगाई, बेरोजगरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. सत्र के दौरान आज ही सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी.

Economic Survey LIVE: संसद पहुंचीं राष्ट्रपति, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे

थोड़ी देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन का संबोधित करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें होंगी।

उन्होंने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति संसद में पहली बार जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे। इस सदन में तकरार तो होगी ही, तकरीर भी होनी चाहिए। विपक्ष पूरी तैयारी के साथ आया है। हम बहुत अच्छी तरह मंथन करके देश के लिए अमृत निकालेंगे। हमारे देश के बजट में विश्व की नजर है। हमारे देश की ओर दुनिया आशा से देख रही है। हमार लक्ष्य देश पहले-देशवासी पहले होना चाहिए।

वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले डिपार्टमेंट इकोनॉमिक अफेयर्स में एक इकोनॉमिक डिवीजन है। चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन की देख-रेख में इकोनॉमिक डिवीजन ने यह सर्वे तैयार किया है।

आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. उसके बाद दोनों सदनों में वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे  पेश करेंगी.आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र के शुरू होने के बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. ये बजट दो चरणों में पेश किया जाएगा. पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 फरवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठकें होंगी.

सोमवार का सर्वदलीय बैठक में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार उन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है जो विपक्ष की ओर से नियम के तहत उठाए जाएंगे।

इस बीच करीब 27 दिन चलने वाले इस सत्र में सरकार अपने उन सभी कामों को निपटा सकती है, जिसका वह एलान पूर्व में ही कर चुकी है। इनमें भारतीय उच्च शिक्षा आयोग सहित चुनावों सुधारों से जुड़े कई विधेयक हो सकते हैं।
सरकार की ओर से कुल करीब 36 बिल लाए जाने की संभावना है। खास बात यह है कि संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान बीच में करीब एक माह का अवकाश भी रहेगा।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। दूसरा सत्र 13 मार्च से छह अप्रैल तक चलेगा। करीब 66 दिन लंबे इस पूरे सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …