साल का पहला चंद्रग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है। यह 16 मई 2022 को लगने जा रहा है। सोमवार का सीधा सम्बन्ध चन्द्रमा से है। और सोमवार भगवान शिव को समर्पित है। इसके अलावा इस दिन वैशाख पूर्णिमा भी है. इस तरह इन सभी कारणों से यह चंद्र ग्रहण बेहद खास होने जा रहा है.
चंद्र ग्रहण का समय और सूतक काल
16 मई 2022 को साल का पहला चंद्रग्रहण होने जा रहा है जो कि सुबह 08:59 बजे शुरू होगा और करीब डेढ़ घंटे बाद सुबह 10:23 बजे खत्म होगा। यह ग्रहण भारत के किसी हिस्से में दिखाई नही देगा। लेकिन यह दक्षिणी-पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी-पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देने की वजह से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें, निर्जला एकादशी कब है? जानिए तिथि, पूजा विधि और सब कुछ
8 नवम्बर को साल का दूसरा चन्द्र ग्रहण लगेगा। ज की पूर्ण चन्द्र ग्रहण होगा।
वैशाख पूर्णिमा 2022 पर जरूर करें यह काम:
चन्द्रग्रहण व वैशाख पूर्णिमा एक ही साल होने की वजह से आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी हो गया है। आप इस दिन पवित्र नदी में या पवित्र नदी के जल मिले पानी से स्नान करें. ग्रहण खत्म होने के बाद दान अवश्य करें. ग्रहण के दौरान कुछ खाएं-पिएं नहीं.
जितना हो सके आप भगवान की आराधना करें। ग्रहण के दौरान नकारात्मक शक्तियों का असर बढ़ जाता है। लिहाजा इस नकारात्मकता से बचने के लिए अपनी सोच को सकारात्मक रखें और अपना ध्यान भगवान की भक्ति में लगाएं.