ट्विटर ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम का पहला चरण किया शुरू
सरकारी ट्विटर अकाउंट्स पर ग्रे टिक लाइव हुआ
पीएम मोदी समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल शामिल
टेक न्यूज: ट्विटर ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम का पहला चरण शुरू कर दिया है। सरकारी ट्विटर अकाउंट्स पर ग्रे टिक लाइव हो गया है। ये तब्दीली कई प्रोफाइल्स पर दिखने लगा है।
इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटिश प्राइम मिनिस्ट ऋषि सुनक और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शामिल है। हालांकि, अब भी कई बड़े राजनेताओं और अधिकारियों के ट्विटर प्रोफाइल पर ब्लू टिक ही नजर आ रहा है।
ट्विटर सूत्रों ने बताया कि अगले चरण में इन्हें भी ग्रे टिक अलॉट कर दिया जाएगा। ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम की घोषणा ट्विटर पर ही की थी। दरअसल, पहले विशिष्ट लोगों को ही ट्विटर पर ब्लू टिक मिला करता था।
Today, we’re rolling out Twitter Blue for Business, a new program that lets businesses distinguish their brands and key employees on Twitter. These accounts will show a square company badge next to their display names. pic.twitter.com/d6sNPqFNnY
— Twitter Business (@TwitterBusiness) December 19, 2022
रविवार को ट्विटर ने घोषणा की थी फ्री में किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की घोषणा नहीं करेंगे। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, मास्टोडन और ट्रंप की कंपनी ट्रूथ सोशल जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। शनिवार को ट्विटर ने भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी कू ऐप के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था।
Twitter’s grey verification mark for government officials is live now
Read @ANI Story | https://t.co/4Rd7Tb0Vf4#Twitter #GreyTick #TwitterVerification pic.twitter.com/e09X4tOeO7
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2022
बदलावों से गुजर रहा ट्विटर
टेस्ला फाउंडर और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर, यानी 3.58 लाख करोड़ रुपये में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से मस्क कंपनी में बड़े बदलाव करने में जुटे हुए हैं। सबसे पहले उन्होंने कंपनी से 3700 कर्मचारियों को जॉब से निकला गया। इसकी शुरूआत उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल जैसे कंपनी के सीनियर अधिकारियों से की थी।