Breaking News

सरकारी ट्विटर प्रोफाइल पर हुआ ग्रे टिक लाइव, पीएम मोदी समेत इन नेताओं का बदला मार्क

  • ट्विटर ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम का पहला चरण किया शुरू

  • सरकारी ट्विटर अकाउंट्स पर ग्रे टिक लाइव हुआ

  • पीएम मोदी समेत कई नेताओं के ट्विटर हैंडल शामिल

 टेक न्यूज: ट्विटर ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम का पहला चरण शुरू कर दिया है। सरकारी ट्विटर अकाउंट्स पर ग्रे टिक लाइव हो गया है। ये तब्दीली कई प्रोफाइल्स पर दिखने लगा है।

इनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्रिटिश प्राइम मिनिस्ट ऋषि सुनक और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शामिल है। हालांकि, अब भी कई बड़े राजनेताओं और अधिकारियों के ट्विटर प्रोफाइल पर ब्लू टिक ही नजर आ रहा है।

ट्विटर सूत्रों ने बताया कि अगले चरण में इन्हें भी ग्रे टिक अलॉट कर दिया जाएगा। ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने नए वेरिफिकेशन सिस्टम की घोषणा ट्विटर पर ही की थी। दरअसल, पहले विशिष्ट लोगों को ही ट्विटर पर ब्लू टिक मिला करता था।

रविवार को ट्विटर ने घोषणा की थी फ्री में किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की घोषणा नहीं करेंगे। इनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, मास्टोडन और ट्रंप की कंपनी ट्रूथ सोशल जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। शनिवार को ट्विटर ने भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी कू ऐप के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था।

बदलावों से गुजर रहा ट्विटर
टेस्ला फाउंडर और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर, यानी 3.58 लाख करोड़ रुपये में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से मस्क कंपनी में बड़े बदलाव करने में जुटे हुए हैं। सबसे पहले उन्होंने कंपनी से 3700 कर्मचारियों को जॉब से निकला गया। इसकी शुरूआत उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल जैसे कंपनी के सीनियर अधिकारियों से की थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …