Breaking News

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज, हिंदू पक्ष रखेगा फाइनल दलील

  • ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज का दिन अहम

  • मुस्लिम पक्ष को दिया जाएगा आधा घंटा का समय

  • आज कोर्ट द्वारा आ सकता है कोई अहम फैसला

वाराणसी: वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में मेंटेनेबिलिटी यानी पोषणीयता को लेकर आज सुनवाई होनी है। इससे पहले जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी हुई थी। कहा जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष आज इस मामले में बहस पूरी कर लेगा। इसके बाद हिंदू पक्ष बहस का जवाब देगा। हिंदू पक्ष के वकील ये उम्मीद जता रहे हैं कि आज सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख सकता है। इस मामले में फैसला जल्द आ सकता है। बता दें कि मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का पिछले दिनों निधन हो गया था। अभय नाथ यादव के निधन के बाद मुस्लिम पक्ष ने योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मधु बाबू को अपना वकील नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, इन राशिवालों पर बरसेगी गणपति की कृपा

ज्ञानवापी मामले में बीते दिन वाराणसी के जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में सुनवाई हुई थी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने वादनी महिलाओं की दलीलों पर जवाबी बहस की। अदालत ने 24 तारीख यानी आज सुबह 11.30 बजे से मसाजिद कमेटी को अपनी बहस जारी रखने का आदेश दिया है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के बहस के बाद हिंदू पक्ष अपना प्रतिउत्तर दाखिल करेगा। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि, मुस्लिम पक्ष की बहस चालू है और आज सुबह 11:30 बजे इस मामले की सुनवाई दोबारा चालू होगी। उन्होंने कहा कि, हमे पूरी उम्मीद है कि मुस्लिम पक्ष आधे घंटे में अपनी पूरी बहस कर लेंगे। उसके बाद हिंदू पक्ष अपना जवाब देगा।

आज हिंदू पक्ष की भी बहस कंप्लीट हो जाएगी और इस मामले में फैसला रिजर्व किया जाएगा। हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह केस वक्फ बोर्ड में जाना चाहिए सिविल कोर्ट में ये केस नहीं चल सकता, मुस्लिम पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि मस्जिद की जमीन औरंगजेब की संपत्ति है। जिसका प्रतिउत्तर हम हिंदू पक्ष आज कोर्ट में देंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ आर्गुमेंट पूरा फ्रॉड है जिसका प्रतिउत्तर हिंदू पक्ष देगा कि इस केस में अप्लाई नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …