चीन तकनीकें खोजने में जुटा,
गायब कर देने वाला कोट ईजाद,
सीसीटीवी कैमरों की नजर नहीं आएंगे,
(इन्टरनेशनल डेस्क)चीन में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी का इतिहास बहुत पुराना एवं समृद्ध है। पुराने काल से ही विश्व के अन्य देशों एवं सभ्यताओं से स्वतंत्र रूप से चीन के दार्शनिकों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, गणित, खगोल आदि में उल्लेखनीय प्रगति की थी। चीन ऐसी-ऐसी तकनीकें खोजने में जुटा है, जिनके बारे में आप और हम सिर्फ सोच रहे हैं। वहां ग्रैजुएट स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने ‘गायब’ कर देने वाला कोट ईजाद किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी स्टूडेंट्स ने जिस कोट का आविष्कार किया है, वह AI की मदद से काम करने वाले सर्विलांस कैमरों की नजर से इंसान के शरीर को छुपा सकता है। यानी इस कोट को पहनने के बाद आप सीसीटीवी कैमरों की नजर नहीं आएंगे। इसे इनविसडिफेंस कहा जा रहा है।
दावा है कि इंसान को ‘गायब’ कर देने वाला यह कोट दिन में सर्विलांस कैमरों की क्षमता को खत्म कर सकता है या कहें कि उन्हें ‘अंधा’ कर सकता है। रात के समय इस कोट को पहनकर अगर कोई सीसीटीवी कैमरों के सामने से गुजरता है, तो कोट कैमरों को हीट सिग्नल भेजता है, जिससे इंसान कैमरों की पकड़ में नहीं आता।
यह कोट चीन और उन एशियाई देशों में लोगों के काम आ सकता है, जहां एआई पावर्ड सीसीटीवी कैमरा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि सरकारें इस तकनीक पर बैन लग सकती हैं या फिर अपने सिस्टम में बदलाव कर सकती हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इस कोट ने एक क्रिएटिव कॉम्पिटिशन में पहला अवॉर्ड जीता है। यह कॉम्पिटिशन हुवावे ने स्पॉन्सर किया था।