PHD स्कॉलर की हत्या
मकान मालिक ने डेढ़ करोड़ के लिए ली जान
4 टुकड़ों में बांटा शव
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश डेस्क:- गौतमबुद्ध नगर के मोदीनगर इलाके में एक पीएचडी स्कॉलर की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक छात्र के मकान मालिक ने ही अंजाम दिया है। मकान मालिक ने पीएचडी स्कॉलर के शव को 4 टुकड़ों में बांट दिया और गंगनहर में फेंक दिया
ये भी पढ़ें:-भारतीय रेल की कमाई पर बुरा असर..सीनियर सिटीजन कन्सेशन शुरू होने के आसार नहीं
डेढ़ करोड़ के लिए की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, अंकित खोकर नाम का पीएचडी स्कॉलर मोदीनगर में उमेश नाम के एक व्यक्ति के यहां पर किराये पर रह रहा था। अंकित को जमीन बेच कर डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे। यह जानकारी उमेश को भी लग गई थी। जिसके बाद उमेश ने अंकित से बिजनस करने के लिए 60 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि, उमेश ने जब तय समय में पैसे नहीं लौटाए तो अंकित ने अपने पैसे मांगने शुरू कर दिए। वहीं, उमेश इन पैसों को लौटाने की जगह अंकित के बाकि के पैसे भी हड़पना चाहता था। इसलिए उसने अंकित से मारपीट कर उसके मोबाइल से 40 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद अंकित की हत्या कर उसके शव के चार टुकड़े कर दिए और गंगनहर में फेंक दिया।
दोस्तों का नहीं हो पाया संपर्क
जब मृतक छात्र से उसके दोस्त संपर्क नहीं कर पाए तो पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने अब इस सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी मकान मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
बागपत का रहने वाला है छात्र
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, मृतक अंकित खोखर बागपत के मुकुंदपुर गांव का रहने वाला था। अंकित के माता-पिता की मौत हो चुकी है। पुश्तैनी प्रॉपर्टी बेचकर डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे। वह आरोपी उमेश के मकान में सितंबर माह में आया था और 7 अक्टूबर को लापता हो गया। इसके बाद दोस्तों ने पुलिस में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन दो माह तक किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। इस दौरान अंकित का फोन ऑन रहा, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होती थी।
2 महीने में निकले 40 लाख
पुलिस ने इस फोन नंबर के जरिए पता लगाया कि, अंकित के खाते से बीते दो माह में 40 लाख रुपये निकाले गए हैं। ये पैसे अंकित की हत्या करने के बाद आरोपी उमेश निकालता था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, अंकित का एक दोस्त प्रदीप और उमेश रिश्ते में जीजा साले थे।
ये भी पढ़ें:-पूर्व सांसद मुख्तार अंसारी की मुसीबत बढ़ी