द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 30 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली थी
इस फिल्म की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया
पाकिस्तानी फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है
पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
(नेशनल डेस्क) फवाद खान की हालिया हिट फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज के लिए जी स्टूडियो ने पूरी तरह तैयारी कर ली थी.फिल्म 30 दिसंबर को भारत में रिलीज भी होने वाली थी. लेकिन अब, इस फिल्म की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ पहली पंजाबी भाषा की फिल्म है जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है।
भारत और पाकिस्तान के संबंध हमेशा से खराब रहे हैं लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद मामला और खराब हो गया। इसके बाद से ही इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल्चरली बैन लगा हुआ है। इंडिया की फिल्में न पाकिस्तान में रिलीज होती है और न पाकिस्तान की फिल्में इंडिया में।
भारत और पाकिस्तान के संबंध हमेशा से खराब रहे हैं लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद मामला और खराब हो गया। इसके बाद से ही इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल्चरली बैन लगा हुआ है। इंडिया की फिल्में न पाकिस्तान में रिलीज होती है और न पाकिस्तान की फिल्में इंडिया में।फिल्म में फवाद खान, माहिरा खान, हुमैमा मलिक और हमजा अब्बासी लीड रोल में नजर आए हैं. भारत में भी इस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. 30 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
भारत में पाकिस्तानी स्टार्स का विरोध उरी अटैक के बाद से ही शुरू हो गया था. फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में फवाद खान को लेकर भी उस वक्त काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद पाकिस्तान में भी भारत की फिल्मों को बैन कर दिया गया था. जैसे ही भारत में फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज की बात सामने आई तब से इस फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है.
जब फिल्म के इंडिया में रिलीज होने की बात आई तो राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसका विरोध किया था। पार्टी के एक नेता अमेय खोपकर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ हमला बोला था।
उन्होंने लिखा था- ‘पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को भारत में रिलीज करने की प्लानिंग है। ये काफी ज्यादा आक्रोशित करने वाली बात है कि एक इंडियन कंपनी इस फिल्म को देश में रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। राज साहब के आदेश के बाद हम इस फिल्म को देश के किसी हिस्से में रिलीज नहीं होने देंगे।’