Breaking News

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्तर, शोध में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

नेशनल डेस्क: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसमें ये बात भी सामने ई है कि, घर में खाना बनाते समय प्रदूषण बढ़ जाता है।शिकागो विश्वविद्यालय में ऊर्जा नीति संस्थान के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि दिल्ली में घर के अंदर का वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों से 20 गुना अधिक है।

अध्ययन मे सामने आई  बड़ी बातें

  • अध्ययन में इस बात को भी बताया गया है कि, पीएम 2.5 (2.5 माइक्रोमीटर से कम व्यास वाले कण) का स्तर निकटतम बाहरी सरकारी मॉनिटरों द्वारा बताए गए स्तरों से काफी अधिक था।
  • अध्ययन से यह भी पता चला है कि कम आय वाले घरों की तुलना में उच्च आय वाले घरों में एयर प्यूरीफायर रखने की संभावना 13 गुना अधिक थी, लेकिन इनडोर वायु प्रदूषण पर इसका प्रभाव केवल 10 फीसदी के आसपास था।
  • अध्ययन में आगे बताया गया है कि आमतौर पर एयर प्यूरीफायर के साथ वाले घरों में इनडोर PM2.5 के स्तर में 8.6 फीसदी की गिरावट देखी गई। अध्ययन में कहा गया कि लोगों द्वारा सस्ती रक्षात्मक प्रथाओं और वेंटिलेशन व्यवहार में मामूली बदलाव करने की संभावना थी।
  • अध्ययन ने 2018 और 2020 के बीच अलग-अलग सामाजिक आर्थिक तबके के हजारों दिल्ली के घरों का सर्वेक्षण किया और पाया कि घर के अंदर पीएम2.5 का स्तर सुबह और शाम में बढ़ जाता है जब घरों में खाना पकाने की सबसे अधिक संभावना होती है।

 

About News Desk

Check Also

jila hospital ballia

बलिया में गर्मी का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

​मौत हो रही हैं, सीएमओ को पता ही नहीं सोशल मीडिया पर खबर वॉयरल होने …