Breaking News

सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया

  • मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया,

  • नई टेक्नोलॉजी के साथ यह टेस्ट किया गया,

  • अग्नि-5 की मारक क्षमता बढ़ाई जा सकती है,

(नेशनल डेस्क) अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बीच, भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया. पहली बार मिसाइल को इसकी पूरी रेंज में दागा गया. इस मिसाइल ने अपने टारगेट को 5500 किलोमीटर दूर जाकर ध्वस्त कर दिया. इसे DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने संयुक्त रूप से मिलकर बनाया है. खास बात यह है कि इस मिसाइल की रेंज इतनी है कि चीन-पाकिस्तान समेत कई देशों को यह डर है कि इसकी जद में उनका पूरा इलाका है.

Agni V test: दुश्‍मनों पर कहर बनकर ग‍िरेगी ये म‍िसाइल, चीन के अंत‍िम कोने तक मचा सकती है तबाही - Republic Bharat

इस टेस्ट की टाइमिंग ही नहीं, खूबी भी बेहद खास है। दरअसल, नई टेक्नोलॉजी और उपकरणों के साथ यह टेस्ट किया गया है। नए रूप में मिसाइल पहले की तुलना में काफी हल्की होगी। मिसाइल बनाने में इस्तेमाल की गई नई तकनीकों और उपकरणों की जांच करने के उद्देश्य से ही यह परीक्षण किया गया था। डिफेंस सोर्सेज के हवाले से बताया गया है कि इस ट्रायल ने साबित कर दिया है कि अगर जरूरत हुई तो अग्नि-5 की मारक क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

भारत की अग्नि-5 मिसाइल का इस क्षेत्र में क्या असर हो सकता है - BBC News हिंदी

इस टेस्टिंग ने जरूरत पड़ने पर अग्नि-5 मिसाइल की रेंज बढ़ाने की क्षमता साबित की है. अग्नि-5 मिसाइल का वजन 50 हजार किलोग्राम है और यह 17.5 मीटर लंबी है. इसका व्यास 2 मीटर है. इस मिसाइल के ऊपर 1500 किग्रा वजन का परमाणु हथियार लगाया जा सकता है. इसमें तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं. इसकी गति ध्वनि की रफ्तार से भी 24 गुना ज्यादा है. या यूं कहें तो एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

अग्नि-5 मिसाइल में रिंग लेजर गाइरोस्कोप इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस, NavIC सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है. अग्नि-5 मिसाइल टारगेट पर सटीक निशाना लगा सकती है. अगर टारगेट अपनी जगह से हटकर 10 से 80 मीटर तक भी जाता है तो भी मिसाइल उसे ध्वस्त कर देगी.

Agni-V | Missile Threat

अग्नि सीरीज के भारतीय शस्त्रागार में 700 किमी रेंज वाली अग्नि-1, 2,000 किमी रेंज वाली अग्नि-2, 2500 किमी रेंज वाली अग्नि-3 और 3500 किमी से अधिक रेंज अग्नि-4 शामिल हैं, जो दुश्मनों के होश उड़ा देंगे. इनकी रफ्तार और सटीक निशाना लगाने की क्षमता इनकी खासियत है. अग्नि-5 परीक्षण के बाद, रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इसने विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता’ की भारत की नीति की पुष्टि की है. भारत पिछले कुछ वर्षों में अपनी समग्र सैन्य शक्ति को लगातार बढ़ा रहा है.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …