Breaking News

इटावा में रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन के नीचे आया यात्री, शरीर पर नहीं आई एक भी खरोंच

  • हड़बड़ाहट के चलते पटरियों में गिरा यात्री

  • युवक के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन

  • वायरल वीडियो को देख हर कोई हुआ हैरान

यूपी डेस्क: इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक रेल यात्री यात्रा ट्रेन की पटरियों को पार करने के दौरान ट्रेन के नीचे आ गया। युवक हड़बड़ाहट में ट्रेन की पटरियों में गिर गया। इस दौरान ट्रेन अपनी तीव्र गति से दौड़ पड़ी और पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद यात्री पूरी तरह से सुरक्षित व जिंदा बच गया और उसे खरोंच तक नहीं आई। प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों को लगा कि युवक जिंदा नहीं बेचगा लेकिन जैसे ही ट्रेन पार हुई तो युवक तुरंत उठकर खड़ा हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव हुए पास

जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के भरथना रेलवे स्टेशन की है। जहां मंगलवार की सुबह पौने 9 बजे प्लेट फार्म नंबर 2 पर आगरा से चलकर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान बकेवर के ग्राम नसीरपुर बोझा निवासी भोला सिंह हड़बड़ाहट में ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन से नीचे गिर गया। इसी बीच ट्रेन पर चल पड़ी। जब तक लोगों को मालूम चला ट्रेन ने देखते ही देखते अपनी रफ्तार बढ़ा दी। ऐसे में पूरी ट्रेन नीचे गिरे यात्री के ऊपर से गुजर गई और उसे एक खरोंच भी न आई। ट्रेन गुजरने के बाद यात्री ने ईश्वर को धन्यवाद किया।

भोला सिंह ने बताया कि वह सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस से दिबियापुर जाने के लिए भरथना स्टेशन पहुंचे थे। जैसे ही मैं नीचे गिरा, मैंने उठना उचित नहीं समझा। चुपचाप आंख बंद करके लेट गया। ट्रेन के निकल जाने के बाद एक खरोंच तक नहीं आई। इसके बाद चैन की सांस लिया। कुछ देर के लिए सांस अटक गई थी। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें? वहीं भोला को जिंदा देख लोगों ने खुशी जाहिर की, वहीं भोला भी भगवान को धन्यवाद देता दिखा। भोला का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 2 महीने के अंदर सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते में आई दरार?

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …