Breaking News

नवरात्री में बढ़ी नींबू की कीमत, जानें नए दाम

  • नवरात्री में बढ़ी नीबू की कीमत

  • रमज़ान व्रत में शिकंजी के सेवन से लोग रहेंगे वंचित

  • जानें नींबू के नए दाम

Lemon Price Hike 2023: सब्जी खरीदते समय जिन चीजों पर हम लोगों का ध्यान सबसे कम जाता है वह है नीबू. फुटकर रुपये के झंझट से बचने के लिए सब्जीवाले झोले में एक दो नींबू निशुल्क डाल देते है. लेकिन अब नींबू ये हिसाब बराबर कर रहा है.

पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के बाद पीछे से नींबू के दाम भी अचानक बढ़ती नजर आ रहे हैं. गर्मी की बस यह शुरुआत ही है कि नींबू के दाम इतने बढ़ गए है. नींबू पानी तो आप भूल ही जाइए. साल में एक बार ऐसा वक्त आता है जब प्याज टमाटर और अनेक सब्जियों के दाम बढ़ते हैं लेकिन इसमें नींबू भी अब पीछे नहीं रह गया है.

लखनऊ के विभिन्न इलाकों में नींबू के दाम

लखनऊ के विभिन्न इलाकों में नींबू के अलग अलग दाम नज़र आते हैं लेकिन सभी जरूरत से ज्यादा बढ़ चुके हैं.

लखनऊ में एक हफ्ते के भीतर नींबू के दाम 90 रूपए प्रति किलो से बढ़कर 170 रूपए प्रति किलो पहुंच गए है.

रीटेल विक्रेताओं के अनुसार नींबू के दाम

दुबग्गा: 130 से 140 रूपए  प्रति किलो

गोमतीनगर और हज़रतगंज: 160 से 170 रूपए प्रति किलो

लखनऊ मंडी के दाम: 120 से 130 रूपए प्रति किलो

नीबू के दाम बढ़ने के कारण

सब्जी विक्रेता दक्षिण भारत बढ़ती अधिक गर्मी के नींबू के बढ़ते दामों का एक मुख्य कारण बताते हैं. थोक विक्रेता भी दक्षिण भारत के तमिलनाडु कर्नाटक और आंध्र प्रदेश राज्यों को बढ़ते नींबू के दामों का दोषी ठहराते है.

नीबू के विकल्प

सभी घरों में गर्मी से बचने के लिए नींबू के विकल्प ढूंढ लिए है जैसे आम पन्ना, रुआफज़ा, गन्ने का रस इत्यादि.

सभी घरों और होटलों की सलाद प्लेटो  से नींबू गायब नजर आया. होटलों में  सलाद के साथ नींबू चाहिये तो आपको खाने के साथ उसके लिए अधिक दाम देने होंगे.

इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी दिव्यदर्शिका सिंह कहती है “कॉलेज से आने के बाद अब मैंने ग्लूकोस पीना शुरू कर दिया है क्योंकि नींबू के बढ़ते दामों के कारण रोज़मर्रा के सेवन के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो रहा है.

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …