Breaking News
samajwadi party

धरतीपुत्र की याद में था कार्यक्रम, शुरू हो गया कुर्सी के लिए वॉक युद्ध Video Viral

  • दो पूर्व मंत्रियों के बीच कुर्सी को लेकर बहस
  • मंच पर कई वरिष्ठ सपा नेताओं के सामने हुआ विवाद
  • कुछ दिनों पहले भी सपा विधायक के साथ कोतवाल का हुआ था विवाद

यूपी डेस्क: मुलायम सिंह यादव के देहांत के बाद समाजवादियों के लिए सरेआम अनुशासनहीनता अब आम बात हो गई है। बलिया में अभी फेफना विधायक प्रकरण का मामला शांत नहीं हुआ कि बुधवार की दोपहर मंच पर कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्रियों की तीखी बहस हो गई। जहां एक तरफ सैकड़ोंं के सामने इस बहस ने जल्द ही मुद्दे का रूप ले लिया, तो वहीं दूसरी तरफ इस बहस का वीडियो वायरल होते देर नहीं लगी।

समाजवादी पार्टी के जिन दो नेताओं में बहस हुई उनमें एक थे पूर्व मंत्री काशीनाथ यादव और दूसरे थे पूर्व मंत्री व्यास जी गोड़। दोनों के बीच मंच पर बैठने को लेकर बहस हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंच पर सपा के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

समाजवादी पार्टी

यह भी देखें: CM केजरीवाल ने महिला मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन, सौ और क्लीनिक खाेलने की योजना

मुलायम सिंह यादव के स्मृति में आयोजित था कार्यक्रम

टाउन इंटर कालेज चौराहे के स्थिति चंद्रावली सभागार में बुधवार दो नवंबर की दोपहर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के स्मृती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पहुंचे दोनों पूर्व मंत्रियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग उन्हें शांत रहने के लिए भी कह रहे है। इसी दौरान पूर्व मंत्री काशीनाथ यादव का गुस्सा और बढ़ जाता है। वो पूर्व मंत्री व्यास को और जोर से फटकारने लगते हैं।

समाजवादी पार्टी

वरिष्ठ नेताओं के सामने हुई तु—तु मैं—मैं

स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की याद में एमएलसी काशी नाथ यादव के गीत का विमोचन होना था। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मंच पर सपा के कई वरिष्ठ नेता अंबिका चौधरी, पार्टी प्रवक्ता राजीव राय समेत जिले के कई बड़े सपा नेता मौजूद थे। 10 अक्टूबर को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। काशीनाथ यादव को मुलायम सिंह यादव के साथ ही अखिलेश यादव का भी करीबी माना जाता है। जब भी सूबे में सपा की सरकार बनी है। वो विधान परिषद के जरिए काबीना मंत्री बनते रहे है।

समाजवादी पार्टी

 

यह भी देखें: पीएम मोदी की ओर से अशोक गहलोत की तारीफ करने पर सचिन पायलट ने तंज कसा, कही ये बात

 

 

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …