Breaking News

‘स्प्लिट्सविला’ फेम एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की 32 साल की उम्र में मौत, सामने आई ये वजह

  • आदित्य सिंह राजपूत की 32 साल की उम्र में मौत

  • रूममेट ने सबसे पहले आदित्य को देखा मृत

  • मॉडलिंग और कास्टिंग डायरेक्टर थे आदित्य सिंह

Entertainment Desk: स्प्लिट्सविला’ और ‘गंदी बात’ फेम एक्‍टर और कास्‍ट‍िंंग डायरेक्‍टर आदित्‍य सिंह राजपूत की मौत हो गई है। आदित्‍य की उम्र महज 25 साल थी। उनकी लाश सोमवार, 22 मई की दोपहर को उनके घर से बाथरूम से म‍िली है। आदित्‍य मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते थे। ब‍िल्‍ड‍िंंग की 11वीं मंजिल पर रहने वाली आदित्‍य की लाश सबसे पहले उनके दोस्त ने देखी। वह बाथरूम में अचेत हालत में पड़े हुए थे। दोस्‍त ने तत्‍काल बिल्डिंग के वॉचमैन को खबर दी, ज‍िसके बाद उन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया। हालांक‍ि, डॉक्‍टर्स तक पहुंचने से पहले ही उनकी जान जा चुकी थी।

आदित्य का परिवार दिल्ली में रहता है वहीं एक्टर मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में लश्करिया हाइट्स नाम की इमारत में रूम मेट के साथ रहते थे. मुंबई पुलिस की ओशिवारा पुलिस ने एक टीम मामले की जांच करने के लिए हॉस्पिटल भेजी है. पुलिस ने बताया कि अगर केस में कुछ संदिग्ध पाया गया तो आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, पांच दिन पहले तक एक्टर अपने इंस्टा पर भी एक्टिव थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह बता रहे थे कि उनके लिए खुशी का क्या मतलब है. एक्टर ने जो रील शेयर की थी उसमें वह बता रहे थे कि उनके लिए खुशी का मतलब है मां के हाथ का खाना, अपने कुत्ते के साथ समय बिताना, दोस्तों के साथ फिल्में देखना और ड्रिंक करना. लेकिन मनी भी जरूरी है. पर इनर पीस भी बहुत जरूरी है.

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …