Breaking News

भारत के बेटे को Britain की कमान, ऋषि सुनक बने नए प्रधानमंत्री, कंजरवेटिव पार्टी ने चुना अपना नेता

  • भारत के बेटे को ब्रिटेन की कमान

  • ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

  • कंजरवेटिव पार्टी ने ऋषि को नेता चुना

  • पीएम मोदी ने सुनक को दी बधाई

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Indian Origin Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britain PM) बन गए हैं। कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेता चुने जाने के बाद ऋषि (Rishi Sunak) के नाम का ऐलान किया गया। ऋषि सुनक आज महाराजा चार्ल्स तृतीय (King Charles III) से मिलेंगे और प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर ऋषि सुनक को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं अचानक हुई डाउन, मैसेज भेजने में यूजर्स को हो रही परेशानी

आखिरी मीटिंग लेंगी ट्रस

निवर्तमान पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) आज आखिरी कैबिनेट मीटिंग लेंगी। लिज ट्रस बतौर पीएम 10 डाउनिंग स्ट्रीट से देश  को संबोधित करेंगी। ट्रस इसके बाद किंग चार्ल्स तृतीय को इस्तीफा सौंपेंगी। जिसके बाद महाराजा ऋषि सुनक को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे और फिर ऋषि बतौर प्रधानमंत्री ब्रिटेन को संबोधित करेंगे। ऋषि सुनक के संबोधन में उनका परिवार भी शामिल हो सकता है।

सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद क्या कहा?

सुनक ने सोमवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद कहा कि ब्रिटेन एक महान देश है और देश एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अब स्थिरता और एकता की आवश्यकता है। ऋषि ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपनी पार्टी और अपने देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम अपने सामने आने वाली चुनौतियों से पार पा सकेंगे।

ये भी पढ़ें: आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण, 27 साल बाद बन रहा ऐसा संयोग

कैसे ऋषि बने प्रधानमंत्री?

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के बाद नई प्रधानमंत्री बनी लिज ट्रस में 45 दिन में ही इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन पीएम की रेस में बने हुए थें। लेकिन बोरिस जॉनसन ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और पेनी मॉर्डेंट के पास महज 24 सांसदों का समर्थन था। इसके बाद कंजरवेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक के नाम का ऐलान कर दिया।

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …