नहीं थम रहा सैन्य उड़ाने क्रैश होने के मामले
एक बार फिर सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश
राहत बचाव कार्य में जुटी सेना
नहीं हुई कोई जनहानि
नेशनल डेस्क – लगातार सैन्य उड़ाने दुर्घटनाएग्रस्त(accident prone) हो रही है । ये सिलसिला कब थमेगा कोई नहीं जानता। एक बार फिर से अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सिंगिंग गांव के पास सेना का एक हेलिकॉप्टर (helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । हालाकि अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है । घटना की जानकारी मिलते ही सेना ने राहत कार्य(relief operation) में जुटी हुई है।
ये भी पढें-मुसीबत में फंसी महबूबा मुफ्ती,पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को सरकारी बंगला खाली करने का मिला नोटिस
दुर्घटनास्थल तक सड़क मार्ग नहीं
इस मामले को लेकर जनसंपर्क अधिकारी (public relations officer ) ने बताया है कि अपर सियांग (siang )जिले में आज टूटिंग मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर सिंगिंग गांव में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश(CRASH) हो गया है। दुर्घटनास्थल तक सड़क मार्ग नहीं है। लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया (Lt Col Amrinder Singh Walia) ने भी कहा है कि एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है । अपर सियांग जिले के उपायुक्त शाश्वत सौरभ(Deputy Commissioner Shashwat Saurabh) ने कहा कि तलाशी अभियान (search operation ) की शुरुआत कर दी गई है।हैं। यात्रियों की संख्या और उनकी हालत को लेकर आगे की जानकारी उपलब्ध नहीं है ।खबरें आई कि नियमित उड़ान के दौरान हादसा हुआ था।
इससे पहले भी हुए हादसे
बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को राज्य के तवांग में सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर (search operation) क्रैश हो गया था । जिसमें एक पायलट (pilot )की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव (Lt Col Saurabh Yadav )का निधन हो गया था। वहीं 12 अक्टूबर को ही भारतीय नौसेना (Indian Navy ) का मिग 29 के लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। नौसेना ने जानकारी दी थी कि विमान के पायलट सुरक्षित थे और हादसा तकनीकी खराबी की वीजह से हुआ था। नौसेना की तरफ से एक बयान जारी किया गया था जिसमें हेलिकॉप्टर क्रैश और कोई जनहानि न होने की पुष्टि की गई थी।
ये भी पढें-सपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि