एक बार फिर आमने सामने आया साउथ और बॉलीवुड
विक्रम और मेजर को टक्कर देगी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज
ये तीनों फिल्मे बिग स्टारर फिल्म्स हैं
Entertainment Desk: साल 2022 की शुरुआत हुई तो साउथ की फिल्मों ने अपना दबदबा पूरे देश में बना रखा था। जिनके आगे बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में भी धराशाही हो रहीं थीं। वहीँ अब एक बार फिर बॉलीवुड और साउथ आमने सामने है। साउथ की फिल्मों ने जहाँ हिंदी ऑडियंस के बीच भी तगड़ी कमाई करी वहीँ ओवरसीज में भी बेहतरीन बिज़नेस किया। अब देखना होगा की इस साउथ और बॉलीवुड में ऊँट किस करवट बैठता है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्मे आज रिलीज़ होंगीं।
फिर आमने सामने आया साउथ और बॉलीवुड
आज ऐसा ही कुछ होने जा रहा है दरअसल आज साउथ की दो फ़िल्में विक्रम और मेजर को टक्कर देगी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज। ये तीनों फिल्मे बिग स्टारर फिल्म्स हैं। जिनका एक दूसरे के साथ क्लैश होने जा रहा है। ऐसे में ऑडियंस किसको ज़्यादा वरीयता देती है और किस फिल्म का दबदबा बनता है ये तो आने वाला वक़्त तय करेगा। फिलहाल रिपोर्ट्स की माने तो कमल हसन की फिल्म विक्रम ने रिलीज़ से पहले ही अपनी जगह बॉक्स ऑफिस पर बना ली है। इस फिल्म की प्री बुकिंग में ही 200 करोड़ की कमाई हो गयी है। साथ ही एक हफ्ते तक ये फिल्म हाउस फुल रहने वाली है।
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज होगी रिलीज़
अक्षय कुमार की बिग बजट फिल्म पृथ्वीराज आज रिलीज़ होने वाली है। जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। लेकिन इसके पहले अक्षय की फिल्म बच्चन पांडेय को मिली असफलता का डर कहीं न कहीं अक्षय को सता भी रहा होगा। इस फिल्म में मेकर्स की मेहनत भी साफ़ नज़र आ रही है। आपको बता दें 300 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे, तो मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं। इस फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में गुरुवार शाम तक 3.43 करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन ये फिल्म लगभग 13 से 15 करोड़ की कमाई करेगी।
कमल हसन की फिल्म विक्रम देगी टक्कर
साउथ सुपरस्टार कमल हसन अपनी फिल्म ‘विक्रम’ के साथ अक्षय को ज़बरदस्त टक्कर दे सकते हैं। फिल्म ने प्री बुकिंग में ही रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। ये फिल्म 150 करोड़ की लगात से बानी है जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म विदेशों में कई जगह पहले ही रिलीज़ हो चुकी है जिसका रिव्यु भी ज़बरदस्त रहा है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अपनी मूल भाषा में ही 10.70 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीँ इस फिल्म से उम्मीद है कि ये पहले दिन ‘विक्रम’ 40 से 45 करोड़ का कारोबर कर सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अक्षय की फिल्म को ये ज़बरदस्त टक्कर देगी।
फिल्म मेजर
फिल्म मेजर भी आज यानि 3 जून को रिलीज़ होने वाली है। जिसकी कहानी 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है। लेकिन इस फिल्म को प्री बुकिंग में कुछ खास कमाई होती दिखाई नहीं दे रही है। इस फिल्म में अदिवि शेष मेजर की भूमिका निभाएंगे और उनके अलावा सईं मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
तीनों ही फिल्म ज़बरदस्त हैं लेकिन कौन सी फिल्म को दर्शक अपना प्यार देते हैं ये वक़्त बताएगा।