शनि की ढैय्या का नाम आते ही लोग घबरा जाते है। क्योंकि शनि अपने व्यक्ति के कर्मो के हिसाब से उसे अच्छा या बुरा फल देते है। यदि किसी की कुंडली मे शनि की स्थिति कमजोर होती है तो शनि ढैय्या के दौरान खूब परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। वहीं जिनके कर्म अच्छे हैं और शनि भी मजबूत हैं उनके लिए ये समय किसी वरदान से कम साबित नहीं होता। आज यहां हम उन दो राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर जल्द ही शनि ढैय्या शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़े, 5 तारीख को जन्में लोगों के स्वभाव व शौक
6 महीने तक इन राशियों पर रहेगी शनि ढैय्या:
29 अप्रैल को शनि ने राशि परिवर्तन किया था।इसी समय शनि मकर से कुम्भ राशि मे आ गए। जिसके कारण मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल गई थी। वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या की शुरुआत हो गई थी। लेकिन अब शनि फिर से राशि बदलने जा रहे हैं। 12 जुलाई 2022 से शनि अपनी पिछली गोचर राशि मकर में फिर से प्रवेश कर जायेंगे। इस कारण मिथुन राशि व तुला राशि के जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जाएंगे। वहीं वृश्चिक व कर्क राशि वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी।
इन दो राशियों को शनि ढैय्या से कब मिलेगी मुक्ति?
5 जून 2022 को वक्री चाल शुरू करेंगे। फिर 12 जुलाई से वक्री चाल चलते हुए मकर राशि में गोचर करने लगेंगे। जहां ये 17 जनवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे। जिसके बाद अपनी गोचर राशि कुंभ में वापस आ जायेंगे। 12 जुलाई से लेकर 17 जनवरी 2023 तक का समय मिथुन और तुला वालों के लिए कष्टकारी साबित होगा। तथा इस समय यह दोनों राशियां शनि की ढैय्या के प्रभाव से मुक्त रहेंगी।