यूपी से आकर खनन माफिया करते हैं व्यापार
मध्य प्रदेश में आकर अवैध खनन के व्यापार में संलिप्त
पुलिस को ऐसे करते हैं ‘मैनेज’
Up Desk: धरती की छाती में जख्म करने के लिए अकेले मध्य प्रदेश के ही भूमाफिया काफी नहीं थे। उत्तर प्रदेश से भी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में खनन माफिया आते हैं। पुलिस को मैनेज करके खुलेआम अपना गोरखधंधा करते हैं। इस बारे में वायरल हुए एक वीडियो में खनन से जुड़ा व्यक्ति खुद बता रहा है कि किस कदर भ्रष्टतंत्र को सहारा बनाकर वो अपने खेल को खुलेआम अंजाम देता है। साफ आरोप लगा रहा है कि स्थानीय थाना प्रभारी को उनका हिस्सा मिलता रहे तो कभी उसे कोई दिक्कत पेश नहीं आती है।
थाने से मिलता है संरक्षण
वायरल वीडियो में अवैध खनन, भंडारण और ब्रिकी से जुड़े शख्स का कहना है कि हर महीने वह एक तय रकम स्थानीय जनेह थाने पर पहुंचा देता है। इसके बाद उसे किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करता पड़ता है। खुला संरक्षण मिलता है और कभी कोई दिक्कत आने पर पुलिस उसका सपोर्ट करती है। यानी पुलिस अवैध खनन के बाद हो रहे अवैध भंडारण और बिक्री को रोकने के बजाए वहां मूकदर्शक की भूमिका अदा करती है। हालांकि उसके आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है, क्योंकि इस तरह के मामले सामने आने पर सीधे-सीधे जिले के कप्तान की छवि धूमिल होने लगती है कि उनकी अगुवाई में चल रहे थाने कैसे इस कदर अवैध काम करने वालों से सांठ-गांठ रखते हैं।
आरोपों के मुताबिक उत्तर प्रदेश से जो खनन माफिया मध्य प्रदेश में आकर अवैध खनन के व्यापार में संलिप्त हैं, उसमें जनेह थाना प्रभारी का नाम बार-बार सामने आ रहा है। सूत्र बताते हैं कि एक तरफ जहां शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी तमाम निगरानियों के बीच गलत काम करने से बचते हैं, वहीं देहात के इस इलाके से जुड़ा थाना खुलेआम खनन के अवैध व्यापार को संरक्षण देता नजर आता है। पूर्व में भी जनेह थाना प्रभारी पर सांठगांठ कर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के गंभीर आरोप लग चुके हैं।
ऐसे चलता है गोरखधंधा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र की सीमा पर आकर अवैध खनन, गिट्टी, बालू का अवैध भंडारण कर बिक्री करने का आरोपी वीडियो में साफ-साफ कह रहा है कि जनेह थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक को हम लोग एक निश्चित रकम हर महीने देते हैं। यहां से हम लोग अपना व्यापार नहीं खत्म करेंगे। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इतना बड़ा सौदा अकेले ही जनेह थाना प्रभारी कर रखे हैं या फिर ऊपरी अधिकारियों से भी सांठगांठ है। अगर ऊपरी सांठगांठ नहीं है, तो रीवा पुलिस अधिकारियों को इलाके में चल रहा ये गोरखधंधा दिखाई क्यों नहीं देता है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि ये जांच का विषय है, लेकिन इस मामले के सामने आने पर स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।