Breaking News

काशी विश्वनाथ मंदिर से पकड़े गए तीन संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ

  • काशी विश्वनाथ मंदिर से पकड़े गए तीन संदिग्ध

  • तीनों युवक झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले

  • सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ

यूपी डेस्क: काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है। इन तीनों युवकों को काशी विश्वनाथ धाम के पूर्वी द्वार से पकड़ने के बाद चौक पुलिस के हवाले कर दिया गया है। तीनों युवक झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौक थाने में आईबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन तीनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं। पकड़े गए संदिग्धों में से दो युवक मुस्लिम समुदाय के बताए जा रहे हैं। हालांकि इनके पास से कोई प्रतिबंधित सामान या खतरनाक चीज नहीं मिली है।

three suspects arrested in varanasi kashi vishwanath temple varanasi  varanasi gyanvapi masjid case verdict newstrack hindi news Newstrack Hindi  Samachar, Varanasi Ki Taja Khabar, UP Latest News in Hindi | Varanasi: काशी

तीनों युवकों पर संदेह के आधार पर पकड़ा
इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की शाम काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 से दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए अंदर प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान ये तीनों युवक भी काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश कर पूर्वी द्वार की तरफ बढ़ गए। इन तीनों युवकों पर संदेह होने के कारण सीआरपीएफ के दरोगा ने इन तीनों को रोका। पूछताछ करने पर दो युवकों ने खुद को दूसरे समुदाय का बताया। ये तीनों युवक झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं।

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम से पकड़े गए तीन संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ  में जुटीं - three suspects caught from kashi vishwanath dham

तीनों युवकों के पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई: ACP
दशाश्वमेध के एसीपी अवधेश पांडे का कहना है कि हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। इन तीनों युवकों के पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। युवकों की ओर से दी गई जानकारी की तस्दीक के लिए गिरिडीह पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। हिरासत में लिए गए तीन युवकों में से दो युवकों ने हरा गमछा बांध रखा था।

UP News: काशी विश्वनाथ मंदिर में दस पुजारियों के पूजा करने पर रोक, जबरन करा  रहे थे ये रस्म

युवकों के मोबाइल की भी जांच पड़ताल
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया है कि तीनों को अजमेर शरीफ जाना था। उन्हें शाम के समय कैंट स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। उनका कहना है कि घाट और कॉरिडोर घूमने के लिए वे मंदिर तक आए थे। पुलिस ने इन तीनों युवकों के मोबाइल को कब्जे में लेकर भी जांच पड़ताल की है। हालांकि उनके मोबाइल में पुलिस को अभी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

तीनों युवकों से आईबी अधिकारियों ने भी पूछताछ की है। ज्ञानवापी मामले में आए जो फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …