Breaking News

ताजमहल में नमाज पढ़ने की कोशिश करते केरल के 3 पर्यटक पकड़े गए, लिखित माफीनामा लिखवाकर छोड़ गया

  • परिसर में नमाज पढ़ते हुए तीन पर्यटक गिरफ्तार

  • जिलाऊखाना के पास उद्यान में नमाज पढ़े पहुंचे थे

  • पर्यटकों ने नियमों की जानकारी न होने का दिया हवाला

यूपी डेस्क: यूपी में सार्वजानिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से जुड़ी घटनाएं लगातार हो रही है। इसी कड़ी में आगरा में मंगलवार को ताजमहल में नमाज पढ़ने की कोशिश करते केरल के तीन पर्यटकों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने पकड़ लिया। वह उद्यान में स्थित जिलाऊखाना के नजदीक नमाज पढ़ने पहुंच गए थे। तीनों से पूछताछ हुई। पर्यटकों द्वारा जानकारी नहीं होने का हवाला दिए जाने पर उन्हें लिखित माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें: Delhi CNG Supply Close: आज राजधानी में सीएनजी की सप्लाई रही बंद, जानिए वजह

ताजमहल में इन दिनों फ्री प्रवेश होने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार शाम करीब चार बजे केरल से आए तीन पर्यटक शाही मस्जिद के नजदीक उद्यान में स्थित जिलाऊखाना तक पहुंच गए। जिलाऊखाना वह जगह है, जहां ताजमहल के निर्माण से पूर्व मुमताज महल के शव को बुरहानपुर से लाकर दफन किया गया था। पर्यटकों को नमाज पढ़ने की तैयारी करते हुए देखकर सीआइएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। वह उन्हें कंट्रोल रूम ले गए। पकड़े गए पर्यटक अनस, मंसूर और अवसद थे। तीनों पर्यटकों ने जानकारी नहीं होने का हवाला दिया। एएसआइ के नियमानुसार किसी भी स्मारक में प्रचलित गतिविधि से अन्य कोई गतिविधि नहीं हो सकती है।

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटक नमाज नहीं पढ़ पाए थे। ताजमहल में इस तरह से नमाज अदा करना प्रतिबंधित है। किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं है। इन तीनों युवकों से पूछताछ में बताया कि उन्हें इस तरह के नियम की जानकारी नहीं थी। तीनों युवकों से लिखित माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताजमहल में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। दोपहर 12 से दो बजे तक स्मारक नमाज के लिए दो घंटे खोला जाता है।

यह भी पढ़ें: Tur And Urad Prices: अरहर और उड़द की बढ़ी कीमतें, जानें क्या है कारण

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …