मां-बेटी दोनों की इलाज के दौरान मौत
आरोपी पति घर में ताला लगाकर फरार
अलीगढ़- शराबी पति से तंग आकर एक महिला ने अपनी 11 महिने की बच्ची को गोद में लेकर खुद को आग लगा ली. इस हादसे में मासूम बच्ची की और महिला दोनों की मौत हो गई. मामला अलीगढ़ जिले के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली है जहां, ओमवीर सिंह की पत्नी पिंकी अपने पति के रोज शराब पीने से परेशान हो चुकी थी.
आठ साल पहले हुई थी शादी
दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी. दोनों खुशी खुशी रह रहे थे. ओमवीर की नौकर रोडवोज में संविदा पर थी जहां वो शराब पीने का आदि हो गया था. शराब के नशे में घर पर पत्नी से लड़ता झगड़ता और उसे अपशब्द कहता था.. इस बात को लेकर पति पत्नी में अनबन चलती रहती थी.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://youtu.be/cpoSnZZh5X4
पड़ोसियों की बचाने की कोशिश
घटना की रात भी ओमवीर घर पर शराब पीकर आया जो पिंकी को नागवार गुजरा. पिंकी ने शराब का विरोध भी किया, इस दौरान ओमबीर ने पिंकी को अपशब्दों का प्रयोग भी किया, नाराज पिंकी अपनी 11 माह की बेटी और बेटे को लेकर कमरे में चली गई, कुछ ही देर बाद कमरे से आग की लपटें दिखाई देखने लगी, पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो पिंकी जल रही थी और गोदी में 11 माह की बेटी थी, इस दौरान पिंकी का बेटा बेड के नीचे छुपा हुआ था, आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने के बाद मां बेटी को हॉस्पिटल के लिए भेजा, जहां रास्ते में 11 माह की बेटी ने दम तोड़ दिया. मां ने भी इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया.
घर से फरार है पति
घटना के बाद मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं, घटना के बाद पति घर का ताला लगा कर मौके से फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, अभी तक पूरे घटनाक्रम पर पुलिस को कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है. एसपी देहात पलाश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मां बेटी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा जा रहा है. अभी तक पुलिस को कोई भी किसी भी तरीके की लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करेगी।
अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट