Breaking News

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को बड़ा झटका, टीएमसी ने किया ये ऐलान

  • उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने किया ऐलान

  • टीएमसी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया है कि टीएमसी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। बनर्जी ने हालांकि ये भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी। इसके पीछे पार्टी का मानना है कि विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा का नाम चुनने से पहले TMC से बात नहीं की।

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में TMC मतदान से रहेगी अनुपस्थित, धनखड़ और अल्वा किसी का नहीं करेगी समर्थन | TV9 Bharatvarsh

विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुई थी टीएमसी
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान काफी सक्रिय नजर आने वाली सीएम ममता बनर्जी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उतनी एक्टिव नजर नहीं आईं। बीते रविवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई बैठक में टीएमसी नदारद थी।

बंगाल की राजनीति के जानकारों का कहना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी ने बंगाल के राज्यपाल को मनोनीत किया है, इसलिए टीएमसी नेतृत्व इस संबंध में सोच – समझकर कदम उठाना चाहता है। बता दें कि इससे पहले भी सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि यदि पहले से द्रौपदी मुर्मू के नाम को लेकर विपक्ष से विचार विमर्श किया जाता तो शायद चुनाव की नौबत ही नहीं आती।

Vice President Election: मार्गरेट अल्वा या जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन.. 21 जुलाई को फैसला करेगी तृणमूल कांग्रेस - trinamool congress to clarify ...

विपक्ष को झटका, बीजेपी और हुई मजबूत
उपराष्ट्रपति के चुनाव में बीजेपी नंबर गेम में वैसे ही विपक्ष पर भारी है। वह अपने बदौलत एनडीए के उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतवा सकती है। ऐसे में एक बड़े विपक्षी दल का चुनाव से दूर रहने के ऐलान ने एनडीए उम्मीदवार की राह को और आसान कर दिया है। मालूम हो कि उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …