हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सीएम योगी
मंदिर पहुंचकर सीएम योगी ने की पूजा अर्चना
‘धर्म के रास्ते में राजनीति बाधक नहीं’
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोमती नदी किनारे 108 फीट उंची बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्लार्क अवध के पीछे हनुमंत धाम मंदिर परिसर में प्रभु राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति का शिलान्यास किया। वहीं इस दौरान सीएम के साथ महंत अवधेशानंद गिरि भी मौजूद रहे। दरअसल, गोमती किनारे हनुमंत धाम बनाया गया है। इस पूरे परिसर में सवा लाख छोटी-बड़ी बजरंगबली की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: दो राज्यों के पुलिस टकराव पर बोली मायावती, इस प्रकार की घटना से कानून का राज नष्ट
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारे धर्मस्थल हमारे आस्था के प्रतीक होते हैं, ये राष्ट्रधर्म के भी प्रतीक है। हमारे देव मन्दिर लोक कल्याण के माध्यम हैं, यहां आने वाला व्यक्ति यहां पूजा कर सकता है, उससे बिना जाति पूछे उसे प्रसाद भंडारे मिल जाये तो कोई भूखा नही रह सकता। अन्नदान महादान कहा जाता है। मंदिर भी अन्नदाता बनें। प्राचीन काल मे खाद्य सुरक्षा की गारंटी धर्मस्थल ही करते थे, कोई भी भूखा रहे उसे दो जून की रोटी जरूर मिलती थी।
लक्ष्मण नगरी में श्रीराम भक्त हनुमान के हनुमंत धाम मंदिर के जीर्णोद्धार में बनारस की काली मिट्टी से बनी खास ईंटों का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही मंदिर में गणेश भगवान, मां दुर्गा और अन्य देवताओं की मूर्तियां हैं। मंदिर के मुख्य द्वार पर नवगृह बने हैं। राजधानी में अपनी तरह के इस इकलौते नव निर्मित मंदिर का जीर्णोद्धार पिछले सात वर्षों से हो रहा है। मंदिर के महंत रामसेवक दास ने बताया कि करीब 400 वर्ष पुराने इस आश्रम में हनुमान जी के ऐतिहासिक मंदिर के साथ ही दो प्रतिमाएं होंगी। एक की स्थापना हो चुकी है। दूसरी का निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद शुरू होगा। आदि गंगा गोमती के किनारे बनने वाले इस नए पर्यटन स्थल पर हनुमत वाटिका जहां भक्ति का एहसास कराएगी तो मंदिर परिसर में स्थापित सवा लाख हनुमान जी के प्रतीक श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचेंगे।
यह भी पढ़ें: बरसात में घर की सीलन और बदबू हटाने के लिए अपनाये ये ट्रिक्स