- इस शुभ मुहूर्त में होगा आज ज्येष्ठ गौरी विसर्जन
- ग्रह व नक्षत्र बना रहे हैं आज ये खास योग
धर्म डेस्क: आज 27 अगस्त, 2020 तिथि नवमी ज्येष्ठा नक्षत्र तथा विष्कम्भ योग बन रहा है। इसके अलावा आज ज्येष्ठा गौरी विसर्जन पूजा श्रेष्ठ रहेगी। बता दें भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्ररांभ होने वाले गणेशोत्सव के दौरान बप्पा के साथ-साथ महागौरी के भी पूजन का खास महत्व रहता है। तथा गणेशोत्सव के समान ही ज्येष्ठा गौरी पूजन एवं विसर्जन भी मुख्य रूप से महाराष्ट्र में ही मनाया जाता है। हालांकि कोरोनो के चलते इस बार ये दोनों त्यौहार धूम धाम से न मनाकर घर पर ही मनाए जा रहे हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधि विधान से महागौरी का पूजन कर विसर्जन की परंपरा को संपन्न करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान शुभ मुहूर्त आदि का विशेष ध्यान जाता है।
यहां जानें ज्येष्ठ गौरी विसर्जन शुभ मुहूर्त तथा आगे जानें आज का पंचांग-
ज्येष्ठ गौरी विसर्जन बृहस्पतिवार, अगस्त 27, 2020 को
ज्येष्ठ गौरी विसर्जन मुहूर्त – 12:37 पी एम से 06:57 पी एम
अवधि – 06 घण्टे 20 मिनट्स
मूल नक्षत्र प्रारम्भ – अगस्त 27, 2020 को 12:37 पी एम बजे
मूल नक्षत्र समाप्त – अगस्त 28, 2020 को 12:38 पी एम बजे
सूर्योदय- 06:22 ए एम
सूर्यास्त- 06:57 पी एम
चन्द्रोदय- 02:27 पी एम
चन्द्रास्त– 01:44 ए एम, अगस्त 28
शक सम्वत- 1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत- 2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत- 2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना– भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना- भाद्रपद
वार- गुरुवार
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि- नवमी – 09:25 ए एम तक
नक्षत्र- ज्येष्ठा – 12:37 पी एम तक
योग- विष्कम्भ – 05:38 पी एम तकॉ
करण- लव – 09:25 ए एम तक
द्वितीय करण- तैतिल – 08:58 पी एम तक
सूर्य राशि- सिंह
चन्द्र राशि- वृश्चिक – 12:37 पी एम तक
राहुकाल- 02:14 पी एम से 03:48 पी एम
गुलिक काल- 09:31 ए एम से 11:05 ए एम
यमगण्ड- 06:22 ए एम से 07:57 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 12:15 पी एम से 01:05 पी एम
दुर्मुहूर्त- 10:34 ए एम से 11:24 ए एम
दुर्मुहूर्त- 03:36 पी एम से 04:26 पी एम
अमृत काल- 06:13 ए एम, अगस्त 28 से 07:49 ए एम, अगस्त 28
वर्ज्य- 08:37 पी एम से 10:13 पी एम