Breaking News

आज रामलीला मैदान में कांग्रेस करेगी रैली, महंगाई से लेकर बेरोजगारी पर भाजपा पर बोलेगी हमला

  • आज रामलीला मैदान में कांग्रेस करेगी रैली

  • महंगाई से लेकर बेरोजगारी पर भाजपा पर बोलेगी हमला

  • राहुल गांधी करेंगे संबोधित

नेशनल डेस्क: 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरूआत से पहले कांग्रेस आज रामलीला मैदान पर बीजेपी के खिलाफ महंगाई से लेकर बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे पर रैली करेगी। रामलीला मैदान में आज होने वाली इस रैली में कांग्रेस ने बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का दावा किया है। साथ ही देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।

congress: Congress to hold mass protest rally today at Delhi's Ramlila  Maidan over price rise - The Economic Times Video | ET Now

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रैली से ठीक पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय में एकत्रित होंगे। यहां ये सभी बसों में बैठकर रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे। बताया जा रहा है जहां एक ओर पार्टी इस रैली को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है वहीं। पुलिस ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए हैं।

Delhi Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Mehangai Par Halla  Bol rally - रामलीला मैदान में कल होगी कांग्रेस की बड़ी रैली, दिल्ली पुलिस  की सलाह- इन रास्तों से बचकर ...

इन रास्तों से बचने की सलाह
यातायात पुलिस ने यात्रियों को कुछ हिस्सों से बचने की सलाह दी, जो रैली के कारण बंद रहेंगे। एडवाइजरी में कहा गया है कि रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग (दोनों तरफ), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से आसफ अली रोड और कमला मार्केट की ओर डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट बंद रहेगा।

Congress rally in Delhi, live updates: Security arrangements in place at Ramlila  Maidan, says Delhi Police | Cities News,The Indian Express

राहुल गांधी करेंगे संबोधित
कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और चार सितंबर को रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली के लिए दिल्ली चलो का आह्वान किया था। रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्याएं बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को चुप कराने के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन पार्टी बढ़ती महंगाई और आवश्यक खाद्य पदार्थों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने के खिलाफ आवाज उठाना जारी रखेगी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …