आज इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे
2000 में की गई थी इस दीन की घोषणा
कोरोना ने बदल दी तस्वीर
इंटरनेशनल डेस्क:- आज इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे मनाया जा रहा है। हर साल आज के दिन यानि 18 दिसंबर को इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें:-बिलावल भुट्टो की टिप्पणी के खिलाफ पीएम मोदी को मिला कांग्रेस का साथ, पाकिस्तान को दी चेतावनी
2000 में आज के दिन की हुई थी घोषणा
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2000 में 18 दिसंबर को इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे के रूप में घोषित किया।तब से हर साल 18 दिसंबर को इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे मनाया जाता है।इस साल कोविड -19 महामारी के कारण दुनिया भर में माइग्रेंट्स की चुनौतियां और कठिनाइयां उजागर हुई हैं।
IOM ने किया आवहन
साल इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे पर इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने विश्व समुदाय को एक साथ आने और उन शरणार्थियों और प्रवासियों को याद करने का आह्वान किया है जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है। इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है। इस बार की थीम ‘रिमैनिंग ह्यूमन मोबिलिटी’ रखी गई है।
प्रवासियों की संख्या 272 मिलियन तक
इंटरनेशनल माइग्रेंट्स डे से जुड़े तथ्य ग्लोबल माइग्रेशन डेटा पोर्टल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों या जन्म के देश के अलावा किसी अन्य देश में रहने वाले लोगों की संख्या 2019 में 272 मिलियन तक पहुंच गई थी. महिला प्रवासियों की संख्या कुल संख्या का 48 प्रतिशत है।दुनिया भर में देखें तो लगभग 31 फीसदी अंतरराष्ट्रीय प्रवासी एशिया, यूरोप में 30 फीसदी, अमेरिका में 26 फीसदी, अफ्रीका में 10 फीसदी और ओशिनिया में तीन फीसदी हैं।
हर साल होती है लग थीम
आज के दिन को मनाने के लिए हर साल अलग अळग थीम रखी जाती है।
ये भी पढ़ें:-Train Cancelled Today: रेलवे ने आज 260 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट