Breaking News

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, बैठक का आज पहला दिन

  • वोट डालने के बाद बैठक में पहुंचे पीएम

  • दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ

  • पार्टी पदाधिकारी,महासचिव रहे बैठक में शामिल

नेशनल डेस्क :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए। उनके साथ पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी उपस्थित रहें।  इस बैठक में मिशन 2024 , जी-20 जैसे कई महत्वपूर्ण  मुद्दों को लेकर चर्चा हुई ।

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: उत्तर दिल्ली के शास्त्री नगर में चार मंजिला इमारत गिरी,पलक झपकते हीं जमींदोज हो गई बिल्डिंग

वोट डालने के बाद बैठक में पहुंचे पीएम

गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंऔर बैठक का शुभारंभ किया। इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा पार्टी की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष और महासचिवों ने भी शिरकत की ।बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की । बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही राज्य विधानसभा चुनावों के अगले दौर की तैयारियों का जायजा लिया ।इसमें  विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई। पार्टी के नेता सालभर संगठनात्मक कार्यों में लगे रहते हैं और यह बैठक जायजा लेने की कवायद के तौर पर काम करेगी। पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में हारी सीटों पर अपने केंद्रीय मंत्रियों को तैनात किया है ताकि 2024 के चुनावों में जीत हासिल की जा सके।

चुनाव की रिपोर्ट पर होगा मंथन
भाजपा मुख्यालय में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में जिन राज्यों में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं उन राज्यों की चुनाव संबंधी रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। जहां गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे वहीं, इस बैठक में दिल्ली के प्रभारी भी एमसीडी चुनाव से जुड़ी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। गौरतलब है कि अगले साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड जैसे राज्यों में चुनाव होना है। इन चुनावों को लेकर भाजपा ने अभी से अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें:-राजद सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, तेजस्वी बोले- डोनर रोहिणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …