Breaking News

आज PM मोदी स्टूडेंट्स से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’….देंगे स्ट्रेस मैनेजमेंट का ‘गुरु-मंत्र’

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे

  • 38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया

  • 15 फरवरी से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम

(नेशनल डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का छठा संस्करण आज होगा। यह कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान पीएम मोदी 200 छात्रों, शिक्षकों और अभिवावकों से रूबरू होंगे।   केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान  ने मंगलवार को कहा कि इस बार पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 15 लाख अधिक है. प्रधानमंत्री मोदी और छात्रों के बीच बातचीत का यह सालाना कार्यक्रम परीक्षा संबंधी तनाव के मुद्दों से जुड़ा है. ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत बातचीत के छठे संस्करण का आयोजन 27 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी स्थित तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा.

PC: Screengrab

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ट्विटर, फेसबुक और शिक्षा मंत्रालय के ट्यूब और प्रधानमंत्री कार्यालय से किया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं. पीपीसी 2023  प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा.केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस कार्यक्रम में अब तक लगभग 20 लाख सवाल आए हैं, जिसे एनसीआरटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है. इन 20 लाख सवाल में छात्रों ने फैमिली प्रेशर, स्ट्रेस मैनेजमेंट, अनुचित साधनों की रोकथाम, हेल्थ और फिट कैसे रहें, करियर चयन आदि जैसे विषय से प्रश्न पूछे हैं. प्रधान ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 155 देशों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस साल CBSE की 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे. 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा.

परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें PM मोदी आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी देते हैं. देश-विदेश के स्टूडेंट्स से वर्चुअल मोड में संवाद करेंगे. इस लाइव टेली कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स प्रधानमंत्री से परीक्षा के तनाव को कम करने और अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब पीएम वीडियो-इंटरैक्शन में उन्हें लाइव देंगे.

पीएम मोदी का पीपीसी 2023 कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.यह कार्यक्रम विभिन्न टेलीविजन चैनलों के साथ-साथ अपने मोबाइल पर भी लाइव देख सकेंगे. पीपीसी 2023 को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए स्टूडेंट्स या पैरेट्स के भारत सरकार के MyGov के फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल पर विजिट करना होगा, जहां इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

Pariksha Pe Charcha 2023: आज होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी सुबह 11 बजे बच्चों से होंगे रूबरू

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …