आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला
सेंसेक्स 344 अंक की उछाल के खुला
निफ्टी 17900 के पार
बिजनेस डेस्क: पिछले इस सप्ताह कई सत्रों में गिरावट पर कारोबार करने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में रौकन लौटी आई है। आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 344.23 अंक की उछाल के साथ 60,189.52 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी 101.50 अंक की मजबूती के साथ 17,908.30 पर कारोबार चल रहा है।
टॉप गेनर्स व लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hindalco, Cipla, Divis Labs, Tata Steel, ONGC, Sun Pharma और Coal India Ltd हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Dr. Reddys, Asian Paints, Bajaj Auto, ICICI Bank, HUL, Kotak Bank और Bharti Airtel शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में दिखा मिला जुला असर
प्रमुख एशियाई बाजारों में आज मिला जुला असर दिखाई दिया। SGX Nifty 0.47 फीसदी और निक्केई 225 इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त पर रहे, जबकि स्ट्रेट टाइम्स 0.36 फीसदी और हैंगसेंग 0.44 फीसदी की गिरावट पर कारोबार किया। इसके अलावा ताइवान वेटेड फ्लैट पर रहा। वहीं, कोस्पी 0.16 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.76 फीसदी की उछाल पर रहे।
अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद
अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को रौनक दिखाई दी और यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 176.44 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 33,203.93 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 22.43 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 3,844.82 पर और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 21.74 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 10,497.86 पर जाकर बंद हुआ।