Breaking News

आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला, सेंसेक्स 344 अंक की उछाल, निफ्टी 17900 के पार

  • आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला

  • सेंसेक्स 344 अंक की उछाल के खुला

  • निफ्टी 17900 के पार

बिजनेस डेस्क: पिछले इस सप्ताह कई सत्रों में गिरावट पर कारोबार करने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में रौकन लौटी आई है। आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 344.23 अंक की उछाल के साथ 60,189.52 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी 101.50 अंक की मजबूती के साथ 17,908.30 पर कारोबार चल रहा है।

Top gainers today: HDFC Bank, HCL Tech, Infosys, NTPC, HUL gained up to 5% - BusinessToday

टॉप गेनर्स व लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hindalco, Cipla, Divis Labs, Tata Steel, ONGC, Sun Pharma और Coal India Ltd हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Dr. Reddys, Asian Paints, Bajaj Auto, ICICI Bank, HUL, Kotak Bank और Bharti Airtel शामिल हैं।

Gainers & Losers: Five stocks that moved the most on March 10

एशियाई बाजारों में दिखा मिला जुला असर
प्रमुख एशियाई बाजारों में आज मिला जुला असर दिखाई दिया। SGX Nifty 0.47 फीसदी और निक्‍केई 225 इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त पर रहे, जबकि स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.36 फीसदी और हैंगसेंग 0.44 फीसदी की गिरावट पर कारोबार किया। इसके अलावा ताइवान वेटेड फ्लैट पर रहा। वहीं, कोस्‍पी 0.16 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.76 फीसदी की उछाल पर रहे।

Stock Market Today 19 Sept 2022: Top Gainers and Losers - What investors should know | Zee Business

अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त पर बंद
अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार को रौनक दिखाई दी और यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 176.44 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 33,203.93 पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 22.43 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 3,844.82 पर और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 21.74 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 10,497.86 पर जाकर बंद हुआ।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …