Breaking News

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 157 अंकों की बढ़त, निफ्टी 18326 पर खुला

  • आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

  • सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी 

  • निफ्टी 18326 पर खुला

बिजनेस डेस्क: आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी के साथ 61,667 तो निफ्टी 58 अंकों के उछाल के साथ 18326 अंकों पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स 188 और निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

How global investors view the Indian stock market - The Economic Times

चढ़ने वाला शेयर्स
जिन शेयरों में तेजी है उनपर नजर डालें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.66 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.33 फीसदी, यूपीएल 1.29 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.08 फीसदी, बीपीसीएल 1.05 फीसदी, ओएनजीसी 0.81 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.72 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.55 फीसदी, पावर ग्रिड 0.52 फीसदी, डॉ रेड्डी लैब्स 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

Stock Market Calendar 2021: Is Stock Market Open Today? Know BSE, NSE, MCX  Trading Hours

गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में अडानी इंटरप्राइजेज 1.74 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.25 फीसदी, भारती एयरटेल 0.34 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.32 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.19 फीसदी, नेस्ले 0.15 फीसदी, सन फार्मा 0.12 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.08 फीसदी, ग्रासिम 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

How global investors view the Indian stock market - The Economic Times

ग्लोबल मार्केट में दिखी मजबूती
डाऊ जोन्स में 95 अंकों (0.28%) की बढ़त दिखी, S&P 500 में 0.59 फीसदी और नैस्डैक में 0.99 फीसदी का उछाल नजर आया। ब्याज दरों पर फेड के नरम रुख की उम्मीद से डॉलर इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूटा यह फिसल कर 106 पर पहुंच गया।

Stock market holiday today as NSE, BSE closed on Independence Day | Mint

वहीं, एसजीएक्स निफ्टी में इस समय 85 अंकों की तेजी है और यह 18350 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 81.72 पर पहुंच गया है।

About News Desk

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …