Breaking News

आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

  • आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच

  • 10 महीने के बाद आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

खेल डेस्क: एशिया कप 2022 में आज यानी 28 अगस्त को इंडिया-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच है। इस मुकाबले के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। तकरीबन 10 महीने के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक दूसरे से भिड़ी थीं। भारतीय टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से रविवार को उतरेगी।

India vs Pakistan T20 Live Streaming: जानिए कब, कहां, कैसे देख सकते हैं ये  मैच | TV9 Bharatvarsh

एशिया कप के शुरूआत से ही भारत का दबदबा रहा है। भारतीय टीम ने अब तक 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम 2 बार यह खिताब जीतने में कामयाब हो पाई है। भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से भारत ने 8, पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं।

कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का यह मैच?

यह मुकाबला 28 अगस्त रविवार को खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस से होगी और पहली गेंद शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी।

India vs Pakistan Match Live Streaming know how can you watch asia cup Free  on mobile and tv | Hindi News, IND vs PAK: बिना पैसे खर्च किए इस तरह LIVE  देखें

कहां खेला जाएगा भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच?

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे इस मैच का लाइव प्रसारण?

एशिया कप 2022 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। विभिन्न भाषाओं में नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर इस मुकाबले को देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले देखे जा सकते हैं।

कहां देखें भारत-पाक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-पाक के मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों, डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं आप इस रोमांचक मुकाबले का आनंद अपने फोन में भी हॉट्स्टार एप पर ले सकते हैं। आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

ASIA CUP LIVE Streaming 132 countries to LIVE Broadcast Asia CUP India vs  Pakistan LIVE Broadcast to get biggest ever reach - IND vs PAK LIVE  Streaming: 132 देशों में होगा भारत

दोनों टीमों के खिलाड़ी

इंडिया की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहनवाज धानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …