Breaking News

आज का पंचांग (09 सितंबर,2020): पितृ पक्ष की सप्मी तिथि को बन रहा है ये खास योग व नक्षत्र

  • आज है पितृ पक्ष का सप्मी श्राद्ध
  • हर्षण योग और कृत्तिका नक्षत्र रहेंगे श्रेष्ठ

धर्म डेस्क: आज 9 सितंबर अश्विन मास के कृष्ण पक्षी की सप्तमी तिथि योग हर्षण नक्षत्र कृत्तिका बन रहा है। इसके अलावा आज पितृ पक्ष के सप्मी तिथि का श्राद्ध श्रेष्ठ करना अधिक रहेगा। कुछ ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्राद्ध कर्मकांड करने के अलावा महिलाओं द्वारा व्रत भी रखा जाता है। बताया जाता हैै इस दिन महिलाएं अपने पुत्र व परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं। वह न कुछ खाती है, न ही पानी पीती हैं। इसके अलावा आपको बता दें कृत्तिका नक्षत्र के बार में- ज्योतिष शास्त्र में बताया जाता है कि इसके अंतिम 3 चरण होते हैं, स्वामी ग्रह सूर्य व राशि स्वामी ग्रह शुक्र है।

इस नक्षत्र में पैदा हुए जातक अधिक तेजस्वी, विद्वान, ईमानदार, धनलोभी, प्रेमी स्वभाव, उदार हृदय, मित्र समूह बनाने वाला, सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाला, अतिथि सत्कार में कुशल, कला एवं कला विज्ञान में कुशल, अभिनय एवं नाट्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले होते हैं।

यहां जानें आज का पंचाग-

सूर्यास्त-06:33 पी एम
चन्द्रोदय-10:51 पी एम
चन्द्रास्त-12:01 पी एम
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-आश्विन
वार-बुधवार
पक्ष-कृष्ण पक्ष
तिथि-सप्तमी – 02:05 ए एम, सितम्बर 10 तक
नक्षत्र-कृत्तिका – 11:16 ए एम तक
योग-हर्षण – 06:18 पी एम तक
करण-विष्टि – 01:07 पी एम तक
द्वितीय करण-बव – 02:05 ए एम, सितम्बर 10 तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-वृषभ
राहुकाल-12:18 पी एम से 01:51 पी एम
गुलिक काल-10:44 ए एम से 12:18 पी एम
यमगण्ड-07:36 ए एम से 09:10 ए एम
अभिजित मुहूर्त-कोई नहीं
दुर्मुहूर्त-11:53 ए एम से 12:43 पी एम
अमृत काल-08:35 ए एम से 10:22 ए एम
वर्ज्य-04:51 ए एम, सितम्बर 10 से

About News Desk

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …