Breaking News

आज का इतिहास: 17 दिसम्बर को ही दशकों बाद अमेरिका,क्यूबा ने कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने की घोषणा की

नई दिल्ली। एक-एक दिन करके साल के दिन गुजरते जा रहे हैं और अब साल बीतने में दो हफ्ते से भी कम वक्त बचा है। 17 दिसंबर का दिन इतिहास में दो बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के साथ दर्ज है। वर्ष 2014 में 17 दिसम्बर को अमेरिका और क्यूबा ने कई दशकों के बाद दोबारा कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को लेकर बयान दिया..”चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है”

फिदेल कास्त्रो के तीन जनवरी, 1961 को बतिस्ता शासन को हटाकर सत्ता में आने के बाद अमेरिका ने क्यूबा के साथ संबंध तोड़ लिये थे लेकिन 17 दिसम्बर, 2014 को उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा और क्यूबा के नेता राउल कास्त्रो ने कूटनीटिक संबंधों को बहाल किये जाने की घोषणा की थी। सत्रह दिसम्बर की तारीख में इतिहास में दर्ज दूसरी बड़ी घटना 1903 की है जब 119 साल पहले राइट बंधुओं ऑरविल और विलबर ने उत्तरी कैरोलिना में ‘राइट फ्लायर’ नामक विमान से सफल उड़ान भरी थी। उनका यह विमान 120 फुट की ऊंचाई पर 12 सेकेंड तक उड़ान भर पाया था।

17 दिसम्बर की तारीख में इतिहास में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :-
1718 : फ्रांस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1903 : राइट बंधुओं ने ‘द फ्लायर’ नामक विमान पहली बार उड़ाया।
1925 : सोवियत संघ और तुर्की ने एक-दूसरे पर हमला नहीं करने की संधि पर हस्ताक्षर किए।
1928 : क्रांतिकारी भगत सिंह और राजगुरु ने अंग्रेजों के पुलिस अधिकारी जॉन पी सांडर्स को गोली मारी।
1970 : अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।
2011 : उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल का निधन।
2014 : अमेरिका और क्यूबा ने दशकों से टूटे कूटनीतिक संबंधों को बहाल करने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें:-कार में आग लगने से सरकारी स्कूल के एक अध्यापक की जिंदा जलकर मौत

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …