अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर आतंकियों की नजर हैं
राम मंदिर को तोड़कर उसकी जगह बड़ा मस्जिद बनाएगा
भौतिक नुकसान से डरना नहीं चाहिए
(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर आतंकियों की नजर है. जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर हर देशवासी को नाज है तो वहीं दूसरी तरफ निर्माण से पहले इस भव्य मंदिर पर आतंकवादियों की नजर है दरअसल अंतरराष्ट्रीय जिहादी समूह अलकायदा ने अपनी पत्रिका गजवा-ए-हिंद के ताजा अंक में संकल्प लिया है कि राम मंदिर को तोड़कर उसकी जगह बड़ा मस्जिद बनाएगा.
इसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा है. इसके साथ ही भारतीय मुसलमानों को जिहाद का समर्थन देने के लिए कहा है.उसने लिखा, ‘क्या हुआ जो बाबरी मस्जिद की बुनियाद पर राम मंदिर बन रहा है, उसे भी ढहाया जाएगा और मूर्तियों की जगह, अल्लाह के नाम पर बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण किया जाएगा.’मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 110 पन्नों की इस पत्रिका में कहा गया है कि जिस तरह से बाबरी के ढाचे पर राम मंदिर बनाया जा रहा है उसे गिरा दिया जाएगा।मूर्तियों के स्थान पर अल्लाह के नाम पर वहां बाबरी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा।
अलकायदा ने भारतीय मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि उन्हें “इस कारण भौतिक नुकसान से डरना नहीं चाहिए”, क्योंकि वे पहले ही दशकों से जीवन और संपत्ति का नुकसान झेल चुके हैं. अगर यह जान माल जिहाद के लिए इस्तेमाल होता तो इतना नुकसान न होता. आतंकी सगंठन ने जहर उगलते हुए भारतीय मुसलमानों के लिए धर्मनिरपेक्षता को “नर्क” बताया है और जोर देकर कहा कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के नारे “एक धोखा” हैं.
उसने कहा, ‘यह सब सिर्फ बातचीत नहीं है. बाबरी मस्जिद को 30 साल पहले गिरा दिया गया था. गुजरात के अहमदाबाद में 20 साल पहले गर्भवती महिलाओं को उनके बच्चों के साथ पेट काटकर जलाया गया और आज हर जगह बुलडोजर चल रहे हैं. जामिया मिलिया और अलीगढ़ से लेकर जामिया उस्मानिया व देवबंद तक सभी के लिए हिंदू चाकू, भाले और तलवारें तेज कर रहे हैं.’
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में घोषणा की कि अगले साल देश में होने वाले आम चुनावों से पहले 1 जनवरी तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा बता दें कि प्रधानमंत्री ने बीते 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था