हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा
पैराग्लाइडिंग हादसे में महाराष्ट्र के 30 वर्षीय पर्यटक की मौत
पतलीकूहल थाने में किया मामला दर्ज
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने के बाद युवक सैंकड़ों फीट की ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पर्यटक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया है व उसके परिवार को सूचित कर दिया है। वहीं, पैराग्लाइडर का पायलट सुरक्षित है। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवल गांव के सूरज संजय शाह (30) के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था।
पतलीकूहल थाने में मामला दर्ज किया गया: SP
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डोभी इलाके में काफी ऊंचाई पर उड़ान भरने के दौरान पैराशूट से एक व्यक्ति गिर गया है। पायलट सुरक्षित है लेकिन पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। पतलीकूहल थाने के अंतर्गत आईपीसी की धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पहले भी धर्मशाला की इंदरूनाग में हुआ ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले भी धर्मशाला की इंदरूनाग में ऐसा ही हादसा सामने आ चुका है। उसमें भी पायलट और सवारी के साथ एक सहयोगी लटक गए थे और उनकी भी गिरने के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद एक बार फिर से ऐसा हादसा होने से समस्त क्षेत्र व पर्यटन नगरी सदमे में आ गई है। साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।