Breaking News

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा

  • पैराग्लाइडिंग हादसे में महाराष्ट्र के 30 वर्षीय पर्यटक की मौत  

  • पतलीकूहल थाने में किया मामला दर्ज

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने के बाद युवक सैंकड़ों फीट की ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत | 30-year-old dies in Kullu in paragliding accident

पर्यटक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया है व उसके परिवार को सूचित कर दिया है। वहीं, पैराग्लाइडर का पायलट सुरक्षित है। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवल गांव के सूरज संजय शाह (30) के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था।

हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक हादसा, पैराग्लाइडर से गिरकर युवक की मौत - chennai man dies in paragliding accident in himachal kullu - AajTak

पतलीकूहल थाने में मामला दर्ज किया गया: SP
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने रविवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डोभी इलाके में काफी ऊंचाई पर उड़ान भरने के दौरान पैराशूट से एक व्यक्ति गिर गया है। पायलट सुरक्षित है लेकिन पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। पतलीकूहल थाने के अंतर्गत आईपीसी की धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कुल्लू पैराग्लाइडिंग हादसाः इस वजह से क्रैश हुआ पैराग्लाइडर, 2 युवकों की हुई मौत - kullu paragliding crash accident ambala tourist and kullu young pilot dies hpvk – News18 हिंदी

पहले भी धर्मशाला की इंदरूनाग में हुआ ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले भी धर्मशाला की इंदरूनाग में ऐसा ही हादसा सामने आ चुका है। उसमें भी पायलट और सवारी के साथ एक सहयोगी लटक गए थे और उनकी भी गिरने के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद एक बार फिर से ऐसा हादसा होने से समस्त क्षेत्र व पर्यटन नगरी सदमे में आ गई है। साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …